रामपुर

वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए आजम खान, डीएम पर बयानबाजी के मामले में गवाह रीकॉल की अर्जी, सुनवाई 8 अगस्त तक टली

Azam Khan Rampur News: रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने डीएम पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में गवाहों को दोबारा बुलाने की अर्जी दी।

2 min read
Jul 30, 2025
वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए आजम खान | Image Source - Social Media

Azam Khan appeared in court through VC in Rampur: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान मंगलवार को सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रामपुर की एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से डीएम पर की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी के मामले में एक अहम अर्जी दाखिल की। अर्जी में गवाहों को पुनः बुलाए जाने (रीकॉल) की मांग की गई। इस पर अभियोजन पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 8 अगस्त नियत की है।

ये भी पढ़ें

Sambhal News: होमवर्क न करने पर शिक्षक ने खोया आपा, मासूम को बेरहमी से पीटा, थाने पहुंचा मामला

2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है मामला

यह मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब आजम खान रामपुर से सपा के उम्मीदवार थे। इस दौरान भोट थाने में उनके खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि आजम खान ने उस समय संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों, विशेषकर तत्कालीन जिलाधिकारी, के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानबाजी की थी। मामले की जांच के बाद आजम के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है और ट्रायल प्रक्रिया चल रही है।

भड़काऊ भाषण मामले में भी सुनवाई स्थगित

सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज एक अन्य केस में, आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस केस में भी मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अदालत ने इसे भी स्थगित कर दिया। अब इस मामले में भी सुनवाई 8 अगस्त को होगी।

पैनकार्ड और पासपोर्ट मामले में अगली तारीख 5 अगस्त

सपा नेता आजम खान और उनके बेटे व पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज पैनकार्ड और पासपोर्ट के दोहरी पहचान से संबंधित एक अन्य मामले में भी सुनवाई टल गई है। इस मामले में बचाव पक्ष ने कोर्ट को बताया कि अब्दुल्ला आजम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील लंबित है, जिसके चलते ट्रायल कोर्ट में कार्यवाही नहीं हो सकी। कोर्ट ने अब इस केस की अगली सुनवाई के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की है।

Also Read
View All

अगली खबर