रामपुर

रामपुर जेल में बिगड़ी आजम खान की तबीयत: सांस लेने में हुई दिक्कत, जेलर से की ये मांग

Rampur News: रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई, जहां सांस लेने में दिक्कत के बाद चिकित्सकीय परामर्श पर उन्हें नेबुलाइजर उपलब्ध कराया गया।

2 min read
Nov 21, 2025
रामपुर जेल में बिगड़ी आजम खान की तबीयत | Image Source - 'FB' @AbdullahAzamKhan

Azam khan breathing problem in rampur jail: रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई, जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जानकारी के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर आजम ने जेल प्रशासन से नेबुलाइजर उपलब्ध कराने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जेल अस्पताल ले जाया गया और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों से तत्काल परामर्श लिया गया।

डॉक्टर की सलाह पर प्रशासन ने बाहर से नेबुलाइजर मंगवाकर प्रदान किया। अधिकारियों के अनुसार, जेल नियमों के तहत उपलब्ध कराई जा सकने वाली सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जेलर सुनील कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी चिकित्सा सहायता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

चौकी में थर्ड डिग्री-रिश्वत वसूली का मामला: कारोबारी की शिकायत पर युवकों को बनाया गया बंधक, SSP ने लिया तगड़ा एक्शन

दो पैनकार्ड बनाने का आरोप

2019 में भाजपा नेता और वर्तमान शहर विधायक आकाश सक्सेना की ओर से सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाणपत्रों के आधार पर दो पैनकार्ड बनवाए और समय-समय पर उनका उपयोग किया। आरोप है कि यह सब सपा नेता आजम खां के इशारे पर किया गया। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दोनों को सात-साल की सजा सुनाई, जिसके बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल भेज दिया गया। इस दौरान शुक्रवार को आजम खां से मिलने के लिए कोई पर्ची नहीं लगाई गई थी।

कुर्सी विवाद पर भड़के आजम

इसी बीच जेल के अंदर एक और विवाद सामने आया जब आजम खां ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बैठने के लिए कुर्सी की मांग की। लेकिन जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए मांग मानने से इनकार कर दिया। इस पर आजम नाराज हो गए और अपने बेटे एवं बहन से मिलने से इंकार कर दिया। यह मामला जेल परिसर में चर्चा का विषय बन गया है।

Also Read
View All

अगली खबर