Azam Khan: सपा नेता आजम खां ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में बयान दर्ज कराए। साथ ही, गवाह को धमकाने के एक अन्य मामले में भी गवाही हुई। दोनों मामलों में अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
Azam Khan News: सपा नेता आजम खां ने मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
गौरतलब है कि आजम खां के खिलाफ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना पूरी करने के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी, जिसके बाद सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है।
मंगलवार को हुई सुनवाई में एक अन्य मामले में गवाह को धमकाने के आरोप पर इंस्पेक्टर रामवीर सिंह की गवाही भी हुई। इस मामले की सुनवाई भी अब 8 मई को ही होगी।