Rampur Accident: यूपी के रामपुर में शादी के दिन एक दर्दनाक हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। इंजीनियर योगेंद्र गुरुद्वारे से मत्था टेककर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
Groom accident in Rampur today: यूपी के रामपुर में शादी के दिन जहां एक हर तरफ खुशियां होनी चाहिए थीं, वहीं रामपुर में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। टांडा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बारात निकलने से पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। इंजीनियर योगेंद्र उर्फ राजू (30) गुरुद्वारे से मत्था टेककर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
योगेंद्र काशीपुर के गुरुद्वारे से लौट रहे थे। सुबह करीब 9 बजे जब वह दड़ियाल मार्ग पर कुलभूषण डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और योगेंद्र सड़क पर करीब 200 मीटर तक घिसटते चले गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
योगेंद्र की शादी मुरादाबाद के बुरहानपुर गांव की भावना (25) से तय हुई थी। छह महीने पहले दोनों की सगाई हुई थी और सोमवार रात लगन की रस्म अदा की गई थी। मंगलवार को बारात योगेंद्र के घर से करीब 80 किलोमीटर दूर काशीपुर के पैगा गांव स्थित अशोका गार्डन जानी थी। दुल्हन के घर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन शादी के दिन ही यह दुखद हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। दुल्हन भावना की हालत खराब हो गई और वह बार-बार बेहोश हो रही है। योगेंद्र के घर पर शादी की तैयारियों में जुटे रिश्तेदारों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। गांव हजरतनगर में सन्नाटा पसर गया है। पड़ोसी प्यारेलाल ने बताया कि सुबह तक योगेंद्र शादी की तैयारी में जुटा था, किसी को यह अंदेशा नहीं था कि उसका अंतिम संस्कार करना पड़ेगा।
एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डंपर चालक और वाहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।