रामपुर

Rampur Route Diversion: कांवड़ यात्रा पर आज रात 8 बजे से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू, जानें पूरा प्लान

Rampur Route Diversion: यूपी के रामपुर में सावन के चलते कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए आज रात 11 जुलाई से रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

2 min read
Jul 11, 2025
Rampur Route Diversion: कांवड़ यात्रा पर आज रात 8 बजे से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू, | Image Source - Social Media

Rampur Route Diversion on Kanwar Yatra: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस अवसर पर कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़े स्तर पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आज रात 11 जुलाई को रात 8 बजे से दिल्ली-लखनऊ हाईवे का रूट डायवर्जन शुरू होगा, जो कई चरणों में लागू रहेगा:

ये भी पढ़ें

15 मिनट के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद 70 फिट ऊंची टंकी से गिरी महिला; तमाशबीन पुलिस बनाती रही Video

  • 11 जुलाई रात 8 बजे से 14 जुलाई रात 8 बजे तक
  • 18 जुलाई रात 8 बजे से 23 जुलाई रात 8 बजे तक
  • 25 जुलाई रात 8 बजे से 28 जुलाई रात 8 बजे तक
  • 1 अगस्त रात 8 बजे से 4 अगस्त रात 8 बजे तक

कांवड़ियों के लिए विशेष रूट प्लान इस प्रकार रहेगा

बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात: बरेली-आंवला-सिरौली होकर शाहबाद पहुंचने वाले वाहन शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बहजोई-बराला होते हुए अनुपशहर और फिर दिल्ली भेजे जाएंगे।

बरेली-मीरगंज और अन्य संपर्क मार्गों से मिलक तक आने वाले वाहन - मिलक तीन बत्ती तिराहा से पटवाई, शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला, नरौरा (बुलंदशहर) होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे।

बरेली-मिलक-रामपुर-मुरादाबाद-दिल्ली जाने वाले भारी वाहन रामपुर बाईपास स्थित अजीतपुर पुल से डायवर्ट कर रामपुर-शाहबाद-सैफनी-बिलारी-चन्दौसी-बबराला-नरौरा होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे।

रुद्रपुर-बिलासपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

रुद्रपुर से रामपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कोयली बैरियर से शहजादनगर जीरो प्वाइंट, अजीतपुर बाईपास पुल से होते हुए रामपुर-शाहबाद-सैफनी-बिलारी-चन्दौसी-बबराला-नरौरा मार्ग से दिल्ली भेजा जाएगा।

बाजपुर और काशीपुर की ओर से मुरादाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात

बाजपुर-काशीपुर से मुरादाबाद होकर दिल्ली जाने वाले वाहन - मुन्शीगंज तिराहा से डायवर्ट होकर स्वार-खौद चौराहा-जौहर पुलिया-शहजादनगर जीरो प्वाइंट-अजीतपुर बाईपास पुल के रास्ते शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बबराला-नरौरा और शाहबाद-सैफनी-बिलारी-चन्दौसी होकर दिल्ली जाएंगे।

पुलिस प्रशासन की अपील

आम जनता और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक परेशानी से बचें। डायवर्जन के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें

राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पिता ने तीन नहीं चार गोलियां मारी

Also Read
View All

अगली खबर