रतलाम

जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, बाल-बाल बचे, गाड़ी के कांच फूटे

Jitu Patwari Vehicle Stone Pelting : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव हुआ है। इस पत्थरबाजी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बाल-बाल बचे हैं। हालांकि, उनके वाहन का कांच फूट गया है।

less than 1 minute read
जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव (Photo Source- Patrika Input)

Jitu Patwari Vehicle Stone Pelting : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर पथराव किया गया है। इस पत्थरबाजी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के वाहन का कांच फूट गया है। बताया जा रहा है कि, जीतू पटवारी की गाड़ी पर हुआ हमला पिछले दिनों उनके द्वारा धाकड़ समाज पर टिप्पणी करने की नाराजगी के चलते समाज के लोगों द्वारा किया गया है। हालांकि, कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर ये हमला उस समय हुआ, जब वो 'वोट चोर गद्दी छोड़' आंदोलन में शामिल होने रतलाम आ रहे थे। इसी दौरान जिले के मांगरोल में धाकड़ समाज भी जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। बताया जा रहा है कि, समाज की ओर से पहले ही आंदोलन की घोषणा की गई थी। इसी बीच जीतू पटवारी का गुजर उसी क्षेत्र से हुआ तो धाकड़ समाज के प्रदर्शनकारियों ने अचानक से मार्ग घेर लिया और उन्हें काले झंडे दिखाते हुए पहले तो जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। जानकारी ये भी है कि, लोगों को चारों और से घेरे देख जीतू पटवारी वाहन से उतर गए, इसी बीच भीड़ से किसी ने उनपर पत्थर से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें

फ्लाइट टिकट कैंसिल किया फिर भी एयरलाइंस कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, अब करना पड़ा भारी भुगतान

बाल-बाल बचे पटवारी

बताया जा रहा है कि, पत्थर की जद में न आने के चलते उन्हें तो चोट नहीं आई, पर पत्थर जीतू पटवारी के वाहन के शीशे पर जा लगा, जिससे शीशा टूट गया। गनीमत रही कि, कार के भीतर मौजूद अन्य किसी को भी पत्थर और कांच से कोई चोट नहीं आई। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थितियों को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया। हालांकि, जीतू पटवारी वहां से आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें

विदेश में पढ़ाई के लिए 35 लाख सालाना मदद करेगी सरकार, बस समय पर करना होगा ये काम

Updated on:
01 Sept 2025 09:09 am
Published on:
31 Aug 2025 02:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर