MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के स्कल्पचर आर्टिस्ट कुलदीप त्रिवेदी तैयार कर रहे प्रतिमा, प्रसिद्ध दार्शनिक आचार्य रजनीश (ओशो) की प्रतिमा अमरीका के डेनिसन सिटी, टेक्सास में लगेगी।
MP News: अब अमरीका भी प्रदेश की मूर्तिकला का मुरीद बन गया है। रत्नपुरी की मूर्तिकला में समाए प्रसिद्ध दार्शनिक आचार्य रजनीश (ओशो) की प्रतिमा अमरीका के डेनिसन सिटी, टेक्सास में लगेगी। यहां ओशो केव्लय धाम ध्यान केंद्र में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर रतलाम में बनी ओशो की मूर्ति लगेगी। मूर्तिकार कुलदीप त्रिवेदी ने इसे बनाकर तैयार किया है।
मूर्तिकार कुलदीप का कहना है कि जो मूर्ति वे तैयार कर रहे हैं। उसके नेत्र देखने वाले को जीवंतता का अहसास कराएंगे। जब यह तैयार होगी, तब लगेगा मानो साक्षात ओशो हमारे बीच बैठे हैं।
मूर्तिकार कुलदीप त्रिवेदी का कहना है कि, उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारियों के लिए प्रतिमाएं बनाई थीं। टेक्सास स्थित बोधिसत्व ओशो केवल्य धाम से भी कई अनुयायी आए थे। उन्होंने संपर्क किया। वे रतलाम आए, उन्हें ओशो के नेत्र का डेमो बनाकर दिया। उन्हें यह इतना पसंद आया कि तभी उन्हें ओशो की प्रतिमा बनाने का मौका दे दिया।