8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल क्लाउड फ्यूचर एक्स-25 में एमपी के सानिध्य ने रचा इतिहास, बने राष्ट्रीय विजेता

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं सानिध्य चतुर्वेदी, मद्रास आइआइटी के छात्र सानिध्य के स्टार्टअप को माना सबसे आशाजनक डीप टेक, फ्यूचर एक्स-2025 स्पर्धा में देश के 5,500 स्टार्टअप्स ने लिया था भाग...

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Sanjana Kumar

Jun 04, 2025

Sanidhya Chaturvedi

Sanidhya Chaturvedi: (फोटो सोर्स: पत्रिक)

MP News: मध्य प्रदेश के सानिध्य चतुर्वेदी ने गूगल क्लाउड फ्यूचर एक्स के राष्ट्रीय विजेता बनकर इतिहास रच दिया। यह डीप-टेक छात्र उद्यमियों के शुरू किए स्टार्टअप्स के लिए सबसे बड़ा मंच है। आइआइटी मद्रास में पढ़ रहे सतना के सानिध्य का फाइबर ऑप्टिक सेंसिंग से जुड़े स्टार्टअप 'फोलियम सेंसिंग' को सबसे आशाजनक डीप-टेक उपक्रमों में एक माना गया।

गूगल मुख्यालय पर स्पर्धा में इसे असाधारण घोषित कर कहा गया कि यह प्रोजेक्ट भविष्य की चुनौतियों को हल करने की बेहतर क्षमता रखता है। फ्यूचर एक्स-2025 स्पर्धा में देश के 5,500 स्टार्टअप्स ने भाग लिया। फिनाले से पहले 5 आइआइटी में क्षेत्रीय स्पर्धाएं हुईं। हर जगह से 2-2 स्टार्टअप चुने गए।

15 से अधिक पेटेंट

सानिध्य ने कहा, उनका स्टार्टअप फाइबर-ऑप्टिक बेस्ड सेंसिंग में समाधान दे रहा है। रक्षा, औद्योगिक निगरानी, बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में बदलाव ला रहा है। देश-विदेश की कंपनियों व राष्ट्रीय संस्थानों ने करार किया है। यह ऑक्यूपेशनल हेल्थ, पर्यावरण निगरानी, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा में बेहतर कर रहा है। उनके पास 15+ पेटेंट हैं। इससे 5 साल में रुपए 30 हजार करोड़ के सेक्टर को बदलेंगे।

ये भी पढ़ें: शहर की 20 बीघा जमीन पर तन रही अवैध कॉलोनी, 100 करोड़ की जमीन से हटेगा कब्जा

ये भी पढ़ें: साल 2025 का पहला कोरोना पॉजिटिव केस ग्वालियर भोपाल में, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप