mp news: रीवा-सीधी हाइवे के लिए प्रस्तावित बायपास का प्रस्ताव निरस्त, अब चौड़ीकरण होगा, हुजूर और गुढ़ तहसीलों के 31 गांवों के भू-अर्जन की प्रक्रिया रुकी..।
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा-सीधी हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। ये टू लेन हाइवे फोर लेन होगा। पूर्व में रीवा के सिलपरा के पास से नया बायपास बनाते हुए नई सड़क प्रस्तावित की गई थी। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव के सामने स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था। जहां से प्रस्तावित रीवा बायपास को हटाकर पूर्व की सड़क के ही चौड़ीकरण किए जाने की स्वीकृति दी गई है।
रीवा-सीधी के बीच की सड़क को चौड़ा कर चार लेन का बनाया जाएगा। इसमें कुछ स्थानों पर एक तरफ नई सड़क प्रस्तावित है तो कई जगहों पर दोनों ओर बराबर भूमि अधिग्रहित करने की तैयारी है। इस मार्ग को फोरलेन करने की मांग लंबे समय से उठ रही है। इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 10 दिसंबर 2022 को बदबार में आयोजित मोहनिया घाटी में बने ट्विन ट्यूब टनल के लोकार्पण के अवसर पर घोषणा की थी।
रीवा जिले में हाइवे के चौड़ीकरण में प्रभावित गुढ़ तहसील के अंतरगत ग्राम खड्डा, उमरी (अवधेशपुर), रीठी, महसांव, पुरास, बड़ागांव, भीटी, गेरुई, पकरा, बंजारी, मुडिय़ा, नारायणपुर, गांजर, पड़ेरुआ, अमिलिहा, बरिगवां, भटिगवां, गुढ़वा, बदवार, बरसैतादेश, हटवा आदि की भूमि का क्रय-विक्रय, बटांकन एवं डायवर्जन की प्रक्रिया पर छह महीने पहले से रोक लगी है। बता दें कि पहले सीधी मार्ग के लिए नया बायपास सिलपरा से प्रस्तावित किया गया था। यह खाम्हा में हाइवे में मिलता लेकिन अब इस प्रस्तावित को स्वीकृति नहीं मिली है।
रीवा-सीधी मार्ग में पहले से 16 किलोमीटर की सड़क फोरलेन बनी है। जिसमें 2.28 किलोमीटर मोहनिया टनल की लंबाई भी शामिल है। मोहनिया टनल से लेकर चुरहट के पास सर्रा तक यह मार्ग फोरलेन है। वहां से सीधी के लिए फोरलेन निर्माण कराया जाएगा। सोन नदी का पुल भी अभी दो लेन का है। इसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए और दो लेन का पुल बनाना होगा।