Sambhal News: यूपी के संभल के ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र में सार्वजनिक पार्क की जमीन पर बनी मीरवाली मस्जिद का अवैध निर्माण मस्जिद कमेटी ने खुद हटाना शुरू कर दिया है। एसडीएम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद प्रशासन की नोटिस पर 70% निर्माण पहले ही हटाया जा चुका था।
Administrations action on Mirwali Mosque in sambhal: संभल जनपद में सार्वजनिक भूमि पर बने अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रीकल्कि धाम के पास गाटा संख्या 283 पर बनी मीरवाली मस्जिद को लेकर एसडीएम कोर्ट में धारा 67 के तहत मामला चल रहा है।
थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र में स्थित मीरवाली मस्जिद, राजस्व अभिलेखों के अनुसार सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर बनाई गई थी। इस संबंध में प्रशासन द्वारा पूर्व में मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किया गया था।
प्रशासनिक दबाव और कानूनी प्रक्रिया के तहत मस्जिद कमेटी ने स्वयं ही लगभग 60-70% अवैध निर्माण को पहले ही हटा दिया था। गुरुवार को मीनारें और कुछ दीवारें भी हाइड्रा मशीन की मदद से गिरा दी गईं।
संभल एसडीएम विकास चंद्र ने जानकारी दी कि कमेटी ने बाकी बचे निर्माण को भी स्वयं हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पूरी तरह प्रशासनिक आदेशों और न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार हो रही है।
पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरा मामला है जब संभल जिले में अवैध धार्मिक निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इससे पहले हयातनगर में याकूब शाह की दरगाह और मस्जिद तथा चंदौसी में रजा ए मुस्तफा मस्जिद पर भी कार्रवाई की जा चुकी है।