mp news: हादसे के वक्त कार में सवार थे पति-पत्नी और बच्चा, टक्कर मारने के बाद कार को घसीटते ले गई कार...।
mp news: मध्यप्रदेश के सतना शहर में बिना फाटक की रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त एक कार को ट्रेन ने टक्कर ममार दी। हादसा बिरला साइडिंग ट्रैक पर मारुती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। यहां रेल पटरी पार कर रही एक कार पटरियों पर अचानक बंद हो गई और तभी मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार तेज नहीं थी और ट्रेन चालक ने सही समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिसके कारण कार में सवार पूरा परिवार बाल बाल बच गया। हादसे के वक्त कार में पति-पत्नी व एक बच्चा सवार था।
शहर के मारुती नगर निवासी में रहने वाले संजय शुक्ला अपने परिवार पत्नी व बच्चों के साथ अपनी वैगनआर कार से घर से निकले थे। वो मारुती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरियों को क्रॉस कर रहे थे तब मालगाड़ी को देख नहीं पाए और कार ट्रैक पर पहुंच गई। मालगाड़ी काफी धीमी चल रही थी। ट्रैक पर अचानक कार आने से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इस दौरान मालगाड़ी ने दो-तीन मीटर तक कार को घसीट दिया जिससे वह कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के चलते कार में मौजूद लोग दहशत में आ गए। आरपीएफ ने बताया कि कार को जब्त कर चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।…
साइडिंग ट्रैक पर मारुती नगर के पास पहले भी दो पहिया व चार पहिया वाहन मालगाड़ी की चपेट में आ चुके हैं। कई हादसों के बाद भी मारुती नगर मार्ग में रेलवे ने फाटक या फिर अंडर ब्रिज का निर्माण नहीं कराया जबकि ट्रैक के उस पार मारुती नगर में हजारों लोग रहते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक का यह हिस्सा बिरला सीमेंट प्लांट के अधीन है एवं इस हिस्से पर ट्रैक के संरक्षण एवं सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी बिरला सीमेंट प्लांट की है। ट्रैक पर अनाधिकृत व्यक्तियों या वाहनों का पहुंचना रोकने के लिए साइडिंग प्रबंधन जिम्मेदार है। घटना के उपरांत भी रेल प्रशासन द्वारा बिरला सीमेंट प्लांट प्रबंधन को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं ।