सवाई माधोपुर

Lado Protsahan Scheme : राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना का दायरा बढ़ा, अब इन छात्राओं को भी मिलेगा लाभ

Lado Protsahan Scheme : राजस्थान सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने अब लाडो प्रोत्साहन योजना का दायरा और बढ़ा दिया है।

2 min read
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Lado Protsahan Scheme : राजस्थान सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश में लाडो प्रोत्साहन योजना का दायरा बढ़ाया गया है। अब लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी मिलेगा। पहले यह योजना केवल सरकारी स्कूलों की छात्राओं तक सीमित थी, लेकिन अब इसे सभी वर्गों की बेटियों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिससे हर बालिका को समान अवसर मिल सके।

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार छात्रा को जन्म से लेकर स्नातक स्तर तक कुल 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह राशि 7 किश्तों में दी जाएगी, जिससे छात्रा को शिक्षा के दौरान किसी प्रकार की आर्थिक बाधा न आए।

ये भी पढ़ें

Aadhaar Update : आधार अपडेट कराना हुआ महंगा, यूआइडीएआइ ने बढ़ाया संशोधन सेवा शुल्क, जानिए नई दरें

जागरूकता के लिए होंगी कार्यशालाएं

नवंबर माह से महिला अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा स्कूल शिक्षा विभाग मिलकर कार्यशालाएं आयोजित करेंगे, जिनमें आवेदन प्रक्रिया और भुगतान संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने आदेश भी जारी किए हैं। यह योजना न केवल बालिकाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी मजबूती प्रदान करेगी। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को समान अवसर मिलेंगे।

लाडो प्रोत्साहन योजना के यह हैं नियम

इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिनका जन्म सरकारी या अधिकृत चिकित्सा संस्थान में हुआ हो, जो राजस्थान की मूल निवासी हों, और जिन्होंने सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में नियमित अध्ययन किया हो। साथ ही सभी आवश्यक टीकाकरण समय पर पूर्ण होना अनिवार्य है। योजना में अब राजश्री योजना को भी शामिल कर लिया गया है, जिससे परिवारों को अलग-अलग औपचारिकताओं से राहत मिलेगी।

किस्तों का विवरण

जन्म पर- 2500
एक वर्ष की आयु व टीकाकरण पूर्ण होने पर - 2500
प्रथम कक्षा में प्रवेश पर - 4000
कक्षा 6 में प्रवेश पर -5000
कक्षा 10 में प्रवेश पर -10000
कक्षा 12 में प्रवेश पर -25000
स्नातक पूर्ण होने व 21 वर्ष की आयु पर -100000

राज्य सरकार का सराहनीय निर्णय

निजी स्कूलों की बालिकाओं को योजना में शामिल करना राज्य सरकार का सराहनीय निर्णय है। इससे हर बालिका को शिक्षा का समान अवसर मिलेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा

ये भी पढ़ें

Rajasthan : जोधपुर में 100 फीट चौड़ी सड़क से जुड़ेगा जैसलमेर-बाड़मेर हाईवे, जयपुर की तर्ज पर होगा ये नया काम

Published on:
09 Nov 2025 01:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर