Ranthambore Safari News: आज से रणथम्भौर के बाहरी जोन में पर्यटकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है।
Sawai Madhopur News: रणथम्भौर के बाहरी जोन यानि जीन छह से दस में गुरुवार से एक बार फिर से पर्यटकों के लिए सफारी की शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में वन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह की पारी में छह से साढ़े नौ बजे और शाम की पारी में दोपहर साढ़े तीन से शाम सात बजे तक पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि वर्षा काल के दौरान रणथम्भौर के मुख्य जोन यानि एक से पांच में तो पर्यटन 30 सितम्बर तक बंद हैं लेकिन तेज बारिश के कारण पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए गत दिनों वन विभाग ने बाहरी जोन में भी सफारी पर रोक लगा दी थी।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्षा काल के दौरान अब तक वन विभाग की ओर से बाहरी जोनों में सफारी पर दो बार रणथम्भौर के बाहरी जोन में सफारी पर रोक लगाई जा चुकी है।