6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रणथम्भौर’ में गाइडों की भर्ती का रास्ता साफ, जानिए कब होगा साक्षात्कार

रणथम्भौर बाघ परियोजना में गाइड भर्ती की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है।

2 min read
Google source verification
ranthambhore park

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर बाघ परियोजना में गाइड भर्ती की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में वन विभाग की ओर से दो अलग-अलग श्रेणियों में आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट कर उनकी सूची भी जारी कर दी गई है। रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक (विस्थापन) रणवीर भण्डारी ने बताया कि फिलहाल विभाग की ओर से टाइगर के हमले में जान गंवाने वाले लोगों या फिर अपंग होने वाले लोगों के आश्रितों के आवेदकों की श्रेणी में कुल 21 लोगों का चयन कर सूची जारी की गई है।

इन सभी को 27 सितम्बर को वन विभाग के पीजी कॉलेज के पास स्थित कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इन सभी आवेदकों को केवल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद गाइड की भर्ती दी जाएगी। इस श्रेणी में गाइडलाइन के अनुसार साक्षात्कार का प्रावधान निर्धारित नहीं है। इसी प्रकार वन विभाग की ओर से उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार संरक्षित क्षेत्रों में कम से कम 15 साल काम करने वाले कार्मिकों की बेरोजगार संतानों को रोजगार मुहैया कारने के लिए ईडीसी श्रेणी में कुल दस प्रतिशत पदों पर भर्ती के लिए 25 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन सभी आवेदकों का साक्षात्कार तीस सितम्बर को वन विभाग के पीजी कॉलेज के पास स्थित कार्यालय पर सुबह साढ़े नौ बजे से होगा। इस क्षेत्र में 21 पुरुष व 4 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

वन्यजीव हमले में आश्रितों को यह दस्तावेज करने होंगे प्रस्तुत

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चयनित किए गए सभी आवेदकों को 27 सितम्बर तक वन विभाग के कार्यालय में परिवार के मुख्य सदस्य को वन्यजीव हमले से जनहानि, स्थाई अपंगता होने का प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और मेडिकल प्रमाण पत्र, वन्यजीव हमले से जन हानि व स्थाई अपंगता होने पर पीड़ित के परिवार का आश्रित सदस्य होने का प्रमाण पत्र, वन विभाग की ओर से पीड़ित को दी गई मुआवजा राशि से संबंधित दस्तावेज, आवेदनकर्ता का बेरोजगार होने का राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित शपथ पत्र, आवेदक का आधार कार्ड व राशन कार्ड व दसवीं का प्रमाण पत्र दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करने होंगे। वन्यजीव हमले के आवेदकों का बिना साक्षात्कार चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सहकारिता विभाग और राजफैड में होगी 700 से अधिक पदों पर भर्ती

वहीं दूसरी श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किए गए सभी आवेदकों को 15 वर्ष से अधिक रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में काम करने का प्रमाण पत्र, बेरोजगार संतान से संबंधित दस्तावेज व शपथ पत्र, दसवीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड प्रस्तुत करने होगें। इनका साक्षात्कार 30 सितम्बर को होगा।