सवाई माधोपुर

ACB का गंगापुर सिटी में एक्शन, 75 हजार की रिश्वत लेते पंजीयन बाबू व एडवोकेट गिरफ्तार, मचा हड़कंप

परिवाद में बताया कि उसकी जमीन की रजिस्ट्री करने के बदले एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। उसका सौदा 75 हजार रुपए में तय हुआ था।

less than 1 minute read
तहसील में कार्रवाई करती एसीबी टीम। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धड़ाधड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। जिला मुख्यालय के बाद अब गंगापुर सिटी उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार शाम करीब पांच बजे तहसील में पंजीयन बाबू तथा एडवोकेट को एसीबी ने रंगे हाथों धर दबोचा। इससे तहसील प्रशासन ही नहीं, अन्य कार्यालयों में भी हड़कम्प मच गया।

एसीबी ने तहसील कार्यालय के गेट बंद कर कार्रवाई को अंजाम दिया। सवाईमाधोपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानसिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी यूडीसी जय शर्मा तथा एडवोकेट हरिप्रसाद शाक्यवाल को गिरफ्तार किया है। एएसपी चौधरी ने बताया कि परिवादी ने उनसे एक सप्ताह पहले सम्पर्क किया था।

1 लाख की मांगी रिश्वत

परिवाद में बताया कि उसकी जमीन की रजिस्ट्री करने के बदले एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। उसका सौदा 75 हजार रुपए में तय हुआ। इस संबंध में एक सप्ताह से आरोपियों से नजर रखी जा रही थी। सोमवार को राशि देने का तय हुआ था। शाम को राशि देते ही तहसील कार्यालय में दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। हालांकि तहसीलदार की भूमिका की जांच की जा रही है।

यह वीडियो भी देखें

गेट बंद कर कार्रवाई करने से बना रहा असमंजस

तहसील कार्यालय में रुटीन कार्य चल रहा था। करीब पांच बजे एकाएक कार से एसीबी की टीम पहुंची और गेट बंद कर सभी को बाहर जाने से रोक दिया। बाद में पूछताछ कर कई कार्मिकों को जाने दिया। बंद कमरे में कार्रवाई करने से यह चर्चा फैल गई कि एसीबी ने कई कार्मिकों को एक साथ दबोचा है।

Published on:
23 Jun 2025 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर