सवाई माधोपुर

Rajasthan: बस में चढ़ते ही पीछे पढ़ गया मनचला, करने लगा अश्लील हरकतें; फिर महिला ने सिखाया ऐसा सबक

Sawai Madhopur News: बस स्टैंड पर एक मनचले को बस में अश्लील हरकतें करना भारी पड़ गया।

less than 1 minute read
मनचले को पीटती महिला। फोटो: पत्रिका

सवाईमाधोपुर। सवाई माधोपुर में पुराने शहर के खंडार बस स्टैंड पर एक मनचले को बस में अश्लील हरकतें करना भारी पड़ गया। मनचले की अश्लील हरकतों से परेशान होकर एक महिला ने युवक की जमकर धुलाई कर दी।

यहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। इसमें महिला युवक को पीटते नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात साढ़े आठ बजे बालेर से एक प्राइवेट बस में सवार होकर एक महिला और उसके दो बच्चे सवाईमाधोपुर आए थे। यहां उसका पति उसे लेने आने वाला था।

ये भी पढ़ें

Dausa Accident: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

महिला से अश्लील हरकत करने लगा आरोपी

महिला के बालेर से बस में बैठते ही एक शराबी युवक महिला के पीछे पड़ गया। वह युवक महिला की ओर अश्लील हरकतें करने लगा। सवाईमाधोपुर आते-आते महिला का गुस्सा फूट पड़ा। महिला ने बस से नीचे उतरते ही युवक की धुलाई शुरू कर दी।

15 मिनट तक चला पूरा ड्रामा

इस दौरान करीब 15 मिनट तक पूरा ड्रामा चला। मारपीट के दौरान युवक मौका मिलते ही भाग छूटा। उधर, पेट्रोल पंप के सामने युवक को पीटने का लोगों ने वीडियो बना लिया। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोतवाली थाना में कोई शिकायत नहीं की है।

ये भी पढ़ें

हॉस्टल में 11वीं के छात्र ने की खुदकुशी, पढ़ाई में होशियार था; 3 महीने पहले ही आया था टोंक

Also Read
View All

अगली खबर