MP NEWS: बिल्ली के पंजा मारने के कुछ दिन युवक की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था...।
MP NEWS: मध्यप्रदेश के शहडोल में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां एक 22 साल के एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि युवक को एक बिल्ली ने पंजा मारकर घायल कर दिया था और युवक ने इस बात को नजर अंदाज कर दिया था।
शहडोल जिले के अमलाई थाना इलाके के चीफ हाउस के रहने वाले 22 साल के युवक दीपक कोल को इलाज के लिए SECL सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान दीपक की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई है। दीपक की मौत की वजह क्या है इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन परिजन ने जो बात बताई है वो हैरान कर देने वाली है।
दीपक के परिजन के मुताबिक उनके घर में एक बिल्ली अक्सर आया करती थी एक दिन उस बिल्ली ने दीपक पर हमला कर दिया था और उसे पंजा मार दिया था। बिल्ली के पंजा मारने से दीपक को चोट आई थी लेकिन उसने इस बात को नजर अंदाज कर दिया। इस घटना के कुछ दिन बाद अचानक दीपक की तबीयत बिगड़ने लगी और अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन को आशंका है कि बिल्ली के पंजा मारने के कारण ही दीपक की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई है।