शहडोल

एमपी में यहां शहर के 15 किमी. पास घूमता दिखा टाइगर, देखें वीडियो

MP NEWS: शहर के पास टाइगर के मूवमेंट का वीडियो देख शहरवासी डरे हुए हैं...वीडियो में सड़क के पास दिख रहा टाइगर...।

less than 1 minute read
Jun 27, 2025
शहर के पास बाघ की दस्तक से लोगों में दहशत। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

MP NEWS: मध्यप्रदेश के शहडोल में शहर से करीब 15 किमी. दूरी पर ही टाइगर की मूवमेंट से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। दक्षिण वनमंडल शहडोल अंतर्गत शहडोल रीवा मार्ग स्थित रोहनिया टोल प्लाजा के समीप बाघ के मूवमेंट का एक वीडियो भी सामने आया है। कुछ दिन पहले ही क्षीरसागर मार्ग पर बिजौरी के पास भी सड़क किनारे बाघ नजर आया था। जिसके बाद अब शहर के इतने नजदीक बाघ के दिखने से लोगों में डर का माहौल है।

देखें वीडियो-

शहर से 15 किमी. दूर बाघ का मूवमेंट

दक्षिण वनमंडल शहडोल अंतर्गत शहडोल रीवा मार्ग स्थित रोहनिया टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम बाघ को सड़क पार करते कुछ लोगों ने कैमरे में कैद किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग भी सजग हो गया है और टीम को मौके पर भेजा गया है। डीएफओ दक्षिण वनमंडल श्रद्धा पन्द्रे ने बताया कि बाघ के मूवमेंट की सूचना मिलते ही स्टाफ को मौके पर भेजा है, अभी तक बाघ की मौजूदगी की सूचना नहीं मिली है।

बाघ की मूवमेंट से दहशत

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही क्षीरसागर मार्ग में बिजौरी के समीप सडक़ किनारे बाघ नजर आया था। इसके बाद वन विभाग की टीम को निगरानी के लिए लगाया गया था। वहीं शुक्रवार को फिर से रिहायसी इलाके के आस पास बाघ की मूवमेंट की सूचना के बाद लोग दहशत में हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें बाघ रोड किनारे झाड़ियों में साफ नजर आ रहा है और फिर कुछ ही देर में बाघ वापस लौटता भी दिख रहा है।

Published on:
27 Jun 2025 09:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर