mp news: तेज बारिश के बीच सुबह 9 बजे के आसपास शासकीय प्राथमिक विद्यालय की छत भरभराकर गिर गई...।
mp news: राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी एक स्कूल की छत गिरने की घटना हुई है। राहत की बात ये है कि रविवार का दिन होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी और जिस वक्त हादसा हुआ तब स्कूल में कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के एक गांव की है।
श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील क्षेत्र के सारसिल्ली गांव में रविवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के भवन की छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत ये रही कि रविवार का अवकाश होने के चलते बच्चे नहीं थे,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही स्कूल की छत भरभराकर गिरी तो तेज आवाज आई जिसे सुनकर ग्रामीण भागते हुए स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश बारिश के बीच स्कूल की छत गिरी है।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को तेज बारिश के बीच सुबह 9 बजे के आसपास अचानक भवन की छत गिर गई। ग्रामीणों ने जब भवन गिरने की आवाज सुनी तो उस दौड़े तो देखा कि एक कमरा पूरी तरह धराशायी हो गया। इससे ग्रामीण आक्रोशित नजर आए और कहा कि भगवान का शुक्र है कि आज रविवार था और यहां बच्चे नहीं थे वरना अनर्थ हो सकता था।