शिवपुरी

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी बस, महिला की मौत, 34 नेपाली यात्री घायल

shivpuri bus accident: शिवपुरी के बदरवास में गाय को बचाने की कोशिश में नेपाली यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई और 34 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

3 min read
May 28, 2025
गाय को बचाने के चक्कर में पलटी बस (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

shivpuri bus accident: बदरवास नगर में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 34 के करीब घायल हुए हैं। बस में करीब 70 लोगों के सवार होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल बॉर्डर की ओर जा रहे थे और सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं, जो महाराष्ट्र में काम करते हैं और अपने घर जा रहे थे।

बस सोमवार सुबह पुणे से निकली थी। हादसे के बाद हुए कई घायलों को एबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बदरवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में घायल लोगों में कई छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी बस

बताया गया है कि यात्रियों को लेकर बस बदरवार नगर से गुजर रही थी, तभी एक गाय बस के सामने आ गई। चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की तो बस असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। तेज रतार बस की टक्कर लगने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बस के पलटने से कई यात्री उसके नीचे दब गए। जिन्हें राहगीर एवं पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इधर हादसे की सूचना लगते ही मौके पर एसडीएम एवं थाना प्रभारी पहुंचे और बस को एक तरफ कराकर हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया।

एक माह की बच्ची जिला अस्पताल रैफर

हादसे में बस में सवार 1 माह 10 दिन की बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के जिला अस्पताल रैफर किया गया है, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें 3 दिन पहले ही छत से गिरने से बच्ची की मां की मौत हो गई है। बच्ची अपनी मौसी के साथ नेपाल जा रही थी। बस में सवार बच्ची की मौसी को भी गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में लक्ष्मण, नंदा सिंह, भगत साही, सिमल साहू, मिपिल, अनकॉन, नंदकला, भीम बहादुर, टिल बहादुर, दीपक, युवासाही, फुकेंद्रा, थरमा मल्ला, तमन, विवेक, इंद्रा, रमेश, अहान कोर, चंद्रा, विमला नगाल, मानबहादुर, कोलसा थापा, कॉलम, भीमराज, भीम, कृष्ण, घन बहादुर, सादी पेलाली आदि घायल हुए हैं।

पिता की अस्थियां लेकर नेपाल जा रहे व्यक्ति को आई चोटें

बस में सवार हर्क ससक्षि ने बताया कि हम सोमवार को पुणे से अपने पिता की अस्थियों के साथ बस में सवार हुए थे, दोपहर को अचानक बस डगमगाने लगी और देखते ही देखते बस कुछ मिन में ही पलट गई। जिससे बस में सवार यात्री अंदर ही दब गए। हादसे में उनके पिता की अस्थियों से भरा कलश भी क्षतिग्रस्त ह गया है।

ये बोले प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी राहुल जाट ने बताया कि बस चालक को नींद का झोंका आया था, इसी दौरान सामने एक गाय आ गई। जिसे बचाने की कोशिश में बस सड़क किनारे रेलिंग से टकराते हुए करीब 200 मीटर तक घिसटती गई। इसके बाद रेलिंग तोड़कर बस पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद क्रेन बुलाकर बस को सीधा किया तो एक 35 वर्षीय युवक का शव बाहर निकाला गया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

बस में लगभग 65 से 70 नेपाल जाने वाले यात्री सवार थे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बदरवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है। कुछ को जिला अस्पताल भी रेफर किया गया है। हादसा गाय को बचाने के फेर में होना बताया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं।
विकास यादव थाना प्रभारी, बदरवास

Updated on:
28 May 2025 02:09 pm
Published on:
28 May 2025 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर