Awasiya Yojana Details: न्यास ने तीन दिन पहले करीब 110 आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्राप्त करने की तारीख आगामी 26 मई और आवेदन जमा कराने की तारीख 16 जून निर्धारित की है।
Maharana Pratap Awasiya Yojana: आबूरोड शहर से आठ किलोमीटर दूर दानवाव गांव स्थित नगर सुधार न्यास आबू की वर्षों से विकास को तरस रही महाराणा प्रताप आवासीय योजना अब आबाद होगी। कॉलोनी में शेष रहे विकास के कार्य शुरू होंगे। इसकी न्यास प्रशासन ने तैयारी कर ली है। योजना से न्यास का हर जन के लिए आवास का उद्देश्य भी पूरा होगा। न्यास की ओर से वर्ष 2017 में इस आवासीय योजना को लांच किया था, लेकिन सात साल में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से पट्टेधारक मकान बनाने से कन्नी काटते रहे। अब आने वाले दिनों में कॉलोनी का विकास देखकर आवंटी भी अपने आशियाने बनाने के लिए आकर्षित होंगे।
न्यास की ओर से शीघ्र कॉलोनी परिसर में सीवरेज निर्माण, नाली निर्माण, पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पार्क व ओवरहैड पानी की टंकी का निर्माण होगा। बिजली के पोल लग चुके हैं। सड़कें बन चुकी है। कुछ नल कनेक्शन किए गए हैं। झाड़ियां हटाने का कार्य जारी है। आवश्यकता हुई तो और भी सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के 121 गांवों की खुलेगी किस्मत! हर BPL परिवार को मिलेंगे 1 लाख रुपए, कमेटी ने सर्वे किया शुरू
कॉलोनी के लिए कुल 7 लाख 31 हजार 929 वर्गफीट जमीन आवंटित की है। जहां 258 भूखंड आरक्षित है। आवंटित जमीन में से 2 लाख 7 हजार 423 वर्गफीट जमीन आवास, व्यावसायिक मार्केट के लिए 37 हजार 208 वर्गफीट, एलआईजी एंड ईडब्ल्यूएस विद रोड के लिए 1 लाख 87 हजार 404 वर्गफीट, पार्क के लिए 37 हजार 204 वर्गफीट, सुविधाओं के लिए 75 हजार 292 वर्गफीट, रोड के लिए 1 लाख 87 हजार 395 वर्गफीट जमीन आरक्षित की गई है।
न्यास ने तीन दिन पहले करीब 110 आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्राप्त करने की तारीख आगामी 26 मई और आवेदन जमा कराने की तारीख 16 जून निर्धारित की है। भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। गौरतलब है कि योजना में पूर्व में 77 भूखंड आवंटित कर पट्टे भी जारी किए जा चुके हैं। एक भूखंड का नीलामी के माध्यम से आवंटन हुआ है।
यह वीडियो भी देखें
महाराणा प्रताप आवासीय योजना अंतर्गत कॉलोनी में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दिशा में हम तेज गति से कार्य कर रहे हैं। हाल ही में सौ से अधिक आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। लॉटरी के माध्यम से आवंटन होगा। अधिक से अधिक लोग योजना का फायदा उठाएं।
डॉ. अंशु प्रिया, उपखंड अधिकारी माउंट आबू एवं सचिव नगर सुधार न्यास, आबू