सिरोही

दीपावली पर BSNL का नए उपभोक्ताओं को तोहफा, केवल 1 रुपए में मिलेगी यह सेवा

बीएसएनएल ने नए उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक स्कीम शुरू की है। स्कीम के तहत नए ग्राहकों को मात्र एक रुपए में स्वदेशी 4जी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

2 min read
Oct 18, 2025
Photo- Patrika

सिरोही । दीपावली महोत्सव को लेकर बीएसएनएल ने नए उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत नए मोबाइल ग्राहकों को मात्र एक रुपए में स्वदेशी 4जी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवा को 27 सितम्बर को ही आधिकारिक रूप से लॉच किया था। यह स्कीम नए उपभोक्ताओं एवं बीएसएनएल में पोर्ट करके आने वाले उपभोक्ताओं के लिए 15 नवम्बर तक उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें

Holiday Calendar 2026: राजस्थान सरकार का 2026 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, 9 अवकाश कम हुए

Internet Not Working on Phone

बीएसएनएल सिरोही प्रचालन क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक संजय शाह ने बताया कि इस विशेष ऑफर के अंतर्गत नए उपभोक्ताओं को नई सिम के माध्यम से प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, असीमित वॉइस कॉलिंग तथा 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

वर्तमान में सिरोही एवं जालोर जिले में स्वदेशी 4जी सेवा के 171 टावर से संचार सेवाएं प्रदान की जा रही है एवं 3 स्थानों पर टावर संस्थापन का कार्य प्रगति पर है।

शाह ने बताया कि यह योजना बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के प्रचार-प्रसार और आम जनता को बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाने के लिए सिरोही एवं जालोर जिले के उपभोक्ता अपने नजदीकी बीएसएनएल कार्यालयों या अधिकृत रिटेलर से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Jaipur Metro: पहली बार केंद्र का साथ… जयपुर मेट्रो फेज-2 का काम पकड़ेगा रफ्तार; इन प्रमुख क्षेत्रों से गुजरेगा ट्रैक

Updated on:
18 Oct 2025 03:23 pm
Published on:
18 Oct 2025 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर