Weather In Mount Abu: पहाड़ियों में छाई धुंध, हल्की बूंदाबांदी, जगह-जगह मंद गति से बहते झरने, पल-पल बदलती मौसमी फिजां सैलानियों के मन को मोह रही हैै।
Sirohi News : माउंट आबू। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में इन दिनों चारों ओर छाई हरियाली के बीच खुशनुमा मौसम का आनंद लेते हुए पर्यटक सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए पर्यटन यात्रा के हसीन लम्हों को यादगार बनाने के लिए कैमरे में कैद कर रहे हैं।
पहाड़ियों में छाई धुंध के अनुपम नजारे, हल्की बूंदाबांदी, जगह-जगह मंद गति से बहते झरने, कभी धूप कभी छांव, पल-पल बदलती मौसमी फिजां सैलानियों के मन को मोह रही हैै।
तापमापी के पारे में मामूली से उतार चढ़ाव के बीच न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोअर कोदरा बांध, अपर कोदरा बांध व नक्की झील समेत सभी जलाशयों में पानी की चादर चलने का क्रम जारी है।
सवेरे भ्रमणकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न बाग-बगीचों में योग, प्राणायाम, व्यायाम कसरत करते हुए स्वास्थ्य दुरूस्ती को कायम रखने के उपाय किए।