उदयपुर

उदयपुर में त्रिकुट पर्वत की तर्ज पर बना मां वैष्णोदेवी का भव्य मंदिर, 3 मार्च को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Vaishno Devi Temple in Rajasthan : जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी मंदिर है। पर अब राजस्थान के इस जिले में भी मां वैष्णो देवी भव्य मंदिर बनाया गया है। श्री मीरा किशन दरबार ट्रस्ट द्वारा निर्मित मां वैष्णो देवी मंदिर का 3 मार्च को लोकार्पण होगा।

2 min read
Vaishno Devi temple

Vaishno Devi Temple : राजस्थान के इस जिले में मां वैष्णो देवी का भव्य मंदिर बनाया गया है। इस भव्य मंदिर का विधिवत लोकार्पण 3 मार्च को होगा। श्री मीरा किशन दरबार ट्रस्ट ने यह मंदिर बनवाया है। श्री मीरा किशन दरबार ट्रस्ट के सुनीत खत्री ने बताया कि राजस्थान में यह पहता ऐसा मंदिर है जिसमें श्रद्धातुओं को जम्मू स्थित स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर का पूरा स्वरूप नजर आएगा। इस मंदिर में श्रद्धालुओं को पिंडी रूप में दर्शन होंगे। यह भव्य मंदिर उदयपुर से 17 किमी दूर उदयपुर - नाथद्वारा रोड़ पर स्थित एक पहाड़ी पर बनाया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर है। मां वैष्णो देवी का मंदिर सवा चार लाख फीट में से सवा तीन लाख फीट में बनाया गया है।



जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की तरह इस मंदिर में भी दो गुफाओं का निर्माण किया गया है। युवाओं के लिए 311 फीट और बुजुर्गों के लिए 251 फीट लंबी गुफा बनाई गई है। जिस तरह मां वैष्णो देवी में कटरा से चलकर श्रद्धालुओं को दर्शनी ड्योढ़ी के दर्शन होते हैं। उसी तरह इस मंदिर में भी श्रद्धातुओं को बाण गंगा, गर्भ जून, हाथी मत्था, सांझी छत से होते त्रिगुट पर्वत में प्रवेश होने का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें - चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर नया अपडेट, भजनलाल सरकार के सर्कुलर ने सब बदल दिया



मां वैष्णो देवी मंदिर उदयपुर में 51 फीट ऊंचे त्रिशूल और भैरों बाबा का मंदिर बनाया गया है। मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग और 9 देवियों की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। बंगाल, इंदौर, जयपुर से विशेष कारीगरों ने इस मंदिर का निर्माण किया। अब वह भक्तजन जो जम्मू में जाकर मां वैष्णो देवी के दर्शन न कर पा रहे थे वे उदयपुर में मां के दर्शन कर सकेंगे। भक्त हरीश राजानी ने बताया की मंदिर में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक मां का भंडारा चलेगा

यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे की सुविधा, अब जनरल टिकट आसानी से मिलेंगे

Updated on:
22 Feb 2024 12:59 pm
Published on:
22 Feb 2024 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर