रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 14 बीएलडी रोही में एक प्रेमी युगल की ओर से कीटनाशक का सेवन करने का मामला सामने आया। इलाज के दौरान श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में युवक की मौत हो गई।
श्रीगंगानगर। रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 14 बीएलडी रोही में एक प्रेमी युगल की ओर से कीटनाशक का सेवन करने का मामला बुधवार को सामने आया। इलाज के दौरान श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव 13 बीएलडी के युवक व डब्जाल की एक युवती ने तीन-चार दिन पूर्व घर से भागकर 14 बीएलडी रोही में पहुंचकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था। उनका पीछा करते हुए दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पंहुच गए थे, लेकिन तब तक दोनों कीटनाशक का सेवन कर चुके थे।
युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से दोनों को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान श्रीगंगानगर में निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
गुस्साए युवक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पुलिस से की। युवक के शव को श्रीविजयनगर के सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मौजूद रामसिंहपुर पुलिस ने युवक के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी सुभाष बरोला ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर उचित अनुसंधान किया जाएगा।