भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में द क्लब ऑफ यूथ स्पिरिट के बुलावे पर आसपास के गांवों से लोग उमड़े।
श्रीगंगानगर शहर से 25 किमी दूर जिले में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में रविवार को अनूठा आयोजन हुआ। फतुही गांव के द क्लब ऑफ यूथ स्पिरिट के बुलावे पर आसपास के गांवों से लोग उमड़े।
शिवपुर हेड, वायफ्रिकेशन हेड समेत चार स्थानों पर सुबह से दोपहर तक चले इस आयोजन में ‘ग्रीन बिग्रेड’ में 35 हजार से ज्यादा ‘जवान पौध’ की भर्ती की गई। मौका था क्लब की 50 हजार पौधारोपण मुहिम की शुरुआत का। सुबह आठ बजे सभी पौधे 50 ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर डीजे व ढोल के साथ पूरे गांव के अंदर से एक रैली निकालते हुए रवाना किए।
वाईफिकेशन हेड, शिवपुर हैड, हिंदुलमलकोट और गांव फतुही में पौधों को लगाने के लिए गांव फतुही, शिवपुर हैड, वन एच, मदेरा, रोहिडांवाली, माजूवास, हिंदुमलकोट, सुजावलपुर, कोठा पक्की, दुल्लापुर केरी और अन्य गांवों के 2000 से अधिक लोगों के साथ आधा निजी स्कूलों के बच्चों का सहयोग रहा।
चार दिन पहले से इस ‘भर्ती रैली’ की तैयारी शुरू हो गई थी। पौधारोपण के लिए जगह चयन के बाद ट्रैक्टर से हंकाई करवाई गई। बाद में बुलडोजर से भूमि समतल करवाकर पौधे लगाने के लिए गड्ढे तैयार किए। शनिवार सुबह गांव की श्री कृष्ण गौशाला में रखे पौधों को पहले 50 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रखा गया। हर ट्रॉली में अलग ‘हरावल दस्ता’ था। किसी में जवान पीपल खड़े थे तो किसी में कदंब। फिर नीम, बड़, रुद्राक्ष, शीशम कतार में थे।