31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में 368 पुलिसकर्मियों ने अचानक मारा छापा, मचा हड़कंप, 178 गिरफ्तार

जिले में शहर चित्तौड़गढ़, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगूं, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में 78 विशेष टीमें गठित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
chittorgarh police action

कपासन थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेंश के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया। इसके तहत जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 78 विशेष टीमों ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 178 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अलग-अलग टीमों का गठन

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पूरे जिले में रविवार को वृत्तवार एवं थानावार वांछित आरोपितों की सूचियांं तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सभी पुलिस उप अधीक्षकों से वांछित आरोपितों की सूची, दबिश टीम तथा दबिश स्थान चिन्हित कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया।

समन्वय स्थापित करते हुए धरपकड़ कार्रवाई की गई। जिले में शहर चित्तौड़गढ़, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगूं, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में 78 विशेष टीमें गठित की गई।

यह वीडियो भी देखें

351 संदिग्ध स्थानों पर दबिश

इसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाप्ते सहित पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया। रविवार तड़के-तड़के 368 पुलिस कर्मियों ने जिले के 351 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। जहां से विभिन्न मामलों में वांछित स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उद्घोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों सहित कुल 178 आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें विभिन्न प्रकरणों के अपराध में वांछित 3 आरोपित, 98 स्थाई वारंटी, फरारी में वांछित, गिरफ्तारी वारंटी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 27 आरोपित को गिरफ्तार किया गया। इनमें सबसे अधिक 25 आरोपित रावतभाटा वृत के शामिल हैं।