By-Election: मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के आदेशानुसार श्रीगंगानगर जिले में जिला परिषद सदस्य और सरपंच पद की खाली 3 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। 8 जून को इन तीनों सीटों के लिए वोटिंग होगी।
By-Electionश्रीगंगानगर। जिले में होने वाले पंचायती राज उपचुनाव की तारीखों का जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने एलान कर दिया है। सरपंच पद की 1 और जिला परिषद सदस्य की 2 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसको लेकर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने जानकारी साझा की है।
दरअसल, श्रीगंगानगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 और पंचायत समिति सूरतगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 पर जिला परिषद सदस्य का चुनाव होना है। इसके अलावा पंचायत समिति अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 15 एबी में सरपंच पद का चुनाव होना है, इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की है।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि इन तीनों सीटों पर 8 जून को मतदान होना है। सभी सीटों के मतों की गणना 9 जून को की जाएगी। हालांकि तीनों सीटों के मतगणना स्थल अलग-अलग होंगे।
चुनाव संपन्न होने के बाद जिला परिषद श्रीगंगानगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 के सदस्य पद की मतगणना 9 जून को जिला मुख्यालय पर होगी। पंचायत समिति सूरतगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 के सदस्य पद की मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर होगी। वहीं पंचायत समिति अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 15 एबी के सरपंच की मतगणना पंचायत मुख्यालय पर होनी है।