श्री गंगानगर

सावधान! राजस्थान में ये बीमारी पसार रही कदम, जल्द हो जाएं सतर्क

Sri ganganagar Weather News: इलाके में डेंगू ने अब रफ्तार पकड़ ली है।

2 min read

Sri Ganganagar News: इलाके में डेंगू ने अब रफ्तार पकड़ ली है। सरकारी अस्पतालों में यह आंकड़ा भले ही गिनती का हो लेकिन संभावित डेगूं रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं मलेरिया बुखार के पीड़ित रोगियों की आवाजाही ज्यादा हो गई हैँ। जिला चिकित्सालय में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के पांच नए रोगी सामने आए हैं। जिला अस्पताल में कुल 246 रोगियों की जांच हो चुकी है। इसी प्रकार मलेरिया का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू, मलेरिया और टायफाइड के रोगी ज्यादा पहुंच रहे हैं। मौसमी बीमारियों की बढ़ती संख्या पर अब राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर निदेशालय ने पूरे प्रदेश के सीएमएचओ को गुरुवार को आदेश जारी कर मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगा दी है।

विशेष परिस्थितियों में अवकाश सक्षम स्तर की पूर्व अनुमति से ही देय हो सकेगा। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि निदेशक ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि चिकित्सक या अधिकारी या कार्मिक सक्षम स्तर से अनुमति के बिना मुख्यालय नही छोडेंगें। जिन चिकित्सालयों में मौसमी बीमारियों के कारण रोगी भार में अत्यधिक वृद्धि हो रही है, वहां इसके लिए पृथक से विशेष ओपीडी संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं।

अब रोजाना आ रहे डेंगू रोगी

इस सीजन रोगियों की डेंगू जांच लगातार हो रही हैं। जांच में हर दिन डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं। यहीं कारण है कि जिला प्रशासन, नगर परिषद व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। बावजूद इसके डेंगू की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि वर्ष 2022 में 579 डेंगू रोगी सामने आए थे जबकि वर्ष 2023 में 227 रोगी डेंगू बुखार के पीड़ित थे। इस साल अब तक 23 रोगी पॉजीटिव आए हैं। आर्य के अनुसार, जिस रफतार से रोजाना एक रोगी आ रहा है उससे लगता है कि अगले एक महीने स्वास्थ्य विभाग के लिए समय चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

Published on:
27 Sept 2024 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर