No video available
बस्सी @ पत्रिका. हर दिन बदलता मौसम आमजन की सेहत पर भारी पड़ रहा है। क्षेत्र में बारिश थमने के साथ ही उमस भरी गर्मी और रात को हल्की गुलाबी सर्दी से खांसी, जुकाम, वायरल व अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे अस्पतालों में आउटडोर में वायरल, खांसी, जुकाम और पेट व्याधियों के मरीज बढ रहे है। इससे स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज को मरीजों की कतार लगी हुई है। दिन में उमस जहां पूरी रंगत पर है। वहीं रात को पहले उमस और अर्द्ध रात्रि बाद हल्की गुलाबी ठंड का असर दिखाई दे रहा है। पल-पल में बदल रहे मौसम के उतार-चढाव से स्वास्थ्य केन्द्रों का आउटडोर बढ रहा है। लगातार तापमान में उतार-चढाव जारी है।