Big incident: देर शाम तक अंधेरा होने की वजह से रोक दिया गया रेस्क्यू, सुबह फिर चलेगा तलाशी अभियान, दोस्तों के साथ नहाने गए थे दोनों
बिश्रामपुर। गर्मी से राहत पाने और दोस्तों संग मस्ती करने की चाह में 2 किशोरों ने एनीकट की ओर रुख तो किया लेकिन शायद किस्मत ने उन्हें वापस लौटने का मौका नहीं दिया। बिश्रामपुर-सूरजपुर सीमा पर स्थित रामनगर के मोहरा एनीकट में बुधवार की दोपहर 2 किशोर नहाने के दौरान डूब (Big incident) गए। गोताखोरों की टीम उन्हें खोजने पहुंची थी लेकिन दोनों किशोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, इधर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार की सुबह फिर रेस्क्यू शुरु किया जाएगा।
सूरजपुर के भट्ठापारा मोहल्ला निवासी अविनाश देवांगन पिता सुशील उर्फ बबलू देवांगन 15 वर्ष और भानु निषाद पिता स्व. कन्हैया निषाद 15 वर्ष अपने कुछ दोस्तों के साथ रामनगर पंचायत के मोहरा एनीकट में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय दोनों किशोर अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने (Big incident) लगे।
उनके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, मदद के लिए पुकारा, लेकिन कुछ ही पलों में दोनों पानी में समा गए। दोस्तों ने तुरंत परिजन को सूचना (Big incident) दी। जैसे ही खबर घर पहुंची परिजन दौड़ते-भागते मौके पर पहुंचे, उनकी चीखें आसपास गूंजने लगीं।
इधर परिजन की सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस और सूरजपुर कोतवाली ने तत्काल एक्शन लिया और नगर सेना की डीडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन बारिश से बढ़ा जलस्तर, नदी में बने गहरे गड्ढे और तेज बहाव ने बचाव कार्य (Big incident) को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
देर शाम तक दोनों किशोरों का कोई सुराग नहीं लगने से रेस्क्यू टीम वापस लौट गई। अब गुरुवार 29 मई की सुबह फिर रेस्क्यू कार्य शुरु किया जाएगा।
डैम के जिस हिस्से में यह घटना हुई, वहां रेत तस्करों की अवैध खुदाई के चलते 25 फीट तक का गड्ढा बन गया है। वहीं बीते सप्ताहभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नदी को और भी अप्रत्याशित व खतरनाक (Big incident) बना दिया है।
रामनगर मोहरा एनीकट पहले भी कई बार जानलेवा साबित हो चुका है। यहां हर सप्ताह आसपास के गांवों से लोग पिकनिक, स्नान व सैर-सपाटे के लिए लोग आते हैं।
अविनाश के परिवार में उसका छोटा भाई दिव्यांग है। माता-पिता की उम्मीदें अविनाश पर टिकी थीं, जो आगे चलकर घर की जिम्मेदारी संभालता। वहीं भानु के पिता का देहांत पहले ही हो चुका है और मां दूसरों के घरों में काम कर किसी तरह परिवार चला रही थीं। इन 2 किशोरों के डूबने की खबर (Big incident) से परिजन सदमे में हैं। इस घटना से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ पड़ा है।