5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank scam: Video: सहकारी बैंक में 23.74 करोड़ का घोटाला उजागर, 11 अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार, गए जेल

Bank scam: फर्जी दस्तावेजों से खाते खोलकर रुपयों का किया था ट्रांजेक्शन, करोड़ों के गबन मामले में सहकारी बैंक के सीईओ के निर्देश पर की गई कार्रवाई

3 min read
Google source verification
Bank scam

23.74 crore bank scam accused arrested

कुसमी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंबिकापुर की शाखा शंकरगढ़ व कुसमी में कूटरचना व फर्जी दस्तावेजों से खाते खोलकर अधिकारी-कर्मचारियों ने 23 करोड़ 74 लाख 5 हजार 608 रुपए का ट्रांजेक्शन (Bank scam) किया था। ये पूरा काम जनवरी माह में शुरु किया गया था। वित्तीय अनियमितता की बात सामने आने पर दोनों ही सहकारी बैंक की शाखाओं में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की गई। इसमें गड़बड़ी मिली। इसके बाद बलरामपुर जिले की कुसमी पुलिस ने धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 आईपीसी के तहत 11 अधिकारी-कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच जारी है।

सहकारी बैंक अंबिकापुर के सीईओ के निर्देश पर बलरामपुर शाखा के मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव ने कुसमी थाने में शंकरगढ़ व कुसमी सहकारी बैंक में 23.74 करोड़ रुपए के गबन (Bank scam) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में नाबार्ड द्वारा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें सीईओ जनपद पंचायत के शिकायत पत्र का उल्लेख था।

इसमें 3 बैंक एकाउंट में संदिग्ध लेन-देन और बड़ा आर्थिक घोटाला (Bank scam) शाखा शंकरगढ़ व कुसमी में हुआ है। शिकायत के बाद शाखा कुसमी और शंकरगढ़ अंतर्गत आने वाली समितियों के खातों की जांच में 23 करोड़ 74 लाख 5 हजार 608 रुपए की वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई। 4 अप्रैल को जांच प्रतिवेदन में शंकरगढ़ व कुसमी ब्रांच के 3 बैंक अकाउंट में फर्जीवाड़े का जिक्र किया गया।

ये भी पढ़ें:Bus accident: पहाड़ से नीचे गिर गई थी बारातियों से भरी बस, संचालक गिरफ्तार, 4 लोगों की हुई थी मौत

Bank scam: जांच में मिली ये गड़बड़ी

सहकारी बैंक शाखा कुसमी के मि. ए. जेएसएस जमड़ी शान अकाउंट की जांच (Bank scam) में पाया गया कि एकाउंट का केवाईसी दस्तावेज एकाउंट ओपनिंग फार्म एवं सिग्नेचर उपलब्ध नहीं हैं। एकाउंट के केडिट एवं डेबिट स्टेटमेंट में बिना किसी वाउचर के 19 करोड़ 24 लाख 13 हजार 880 रुपए का क्रेडिट ट्रांजेक्शन एवं 19 करोड़ 22 लाख 73 हजार 908 रुपए का डेबिट ट्रांजेक्शन किया गया है।

यह विभिन्न किसानों के डीएमआर कैश एकाउंट, विभिन्न ग्राम पंचायत के खाते एवं समितियों के केसीसी एकाउंट, एमटी लोन एवं गोडाउन लोन एवं निजी बचत खाते और नगद आहरण से संबंधित था। वाउचर में हस्ताक्षर एवं अगूंठा एजेएसएस जमड़ी शान के अधिकृत अधिकारी के ना होकर (Bank scam) अन्य व्यक्तियों के पाए गए। वहीं जमुना अलंकार नामक एकाउंट में नेफ्ट ट्रांजेक्शन से कुल 1 करोड़ 82 लाख 2 हजार रुपया ट्रांजेक्शन किया गया है।

शाखा कुसमी के नरेगा धनेशपुर के एकाउंट की जांच में अंगूठा व हस्ताक्षर नरेगा धनेशपुर के अधिकृत अधिकारी की जगह अन्य व्यक्तियों के पाए गए। एकाउंट में कुल 3 करोड़ 19 लाख 21 हजार 966 रुपए का ट्रांजेक्शन मिला। इसके अलावा शाखा शंकरगढ़ का मिस्टर सीईओ जनपद पंचायत शंकरगढ़ की जांच में एकाउंट के केवाईसी दस्तावेज (Bank scam) नहीं मिले।

वहीं इस एकाउंट से 91 लाख 57 हजार रुपए जमा किए गए थे। शंकरगढ़ के सीईओ ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि यह खाता जनपद पंचायत शंकरगढ़ का का न होकर फर्जी (Bank scam) है। इन सभी को मिलाकर 23 करोड़ 74 लाख 5 हजार 608 रुपए की अनियमितता पाई गई।

ये भी पढ़ें: Traffic rules violation: ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों पर पुलिस की सख्ती, जुर्माने के साथ कई लोगों के लाइसेंस भी किए सस्पेंड

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों (Bank scam) में शंकरगढ़ के सहायक मुख्य पर्यवेक्षक अशोक कुमार सोनी 56 वर्ष, ग्राम सालन निवासी मनेंद्रगढ़ शाखा प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद देवांगन 56 वर्ष, बसंतपुर के ग्राम लोची निवासी शंकरगढ़ के संस्था प्रबंधक विजय उइके पिता मंदीप राम 50 वर्ष, अंबिकापुर के नवागढ़ निवासी प्रभारी लिपिक तबारक अली,

अंबिकापुर के डीसी रोड निवासी प्रभारी अतिरिक्त प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद पांडेय पिता विपिन पांडेय 60 वर्ष, शंकरगढ़ के ग्राम बचवार निवासी समिति सेवक सुदेश यादव पिता मुनेश्वर 30 वर्ष, सरगुजा जिले के दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम तुरना निवासी मुख्य पर्यवेक्षक एतबल सिंह 69 वर्ष,

कुसमी निवासी (Bank scam) शंकरगढ़ शाखा में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश कुमार सिंह पिता विगु सिंह 35 वर्ष, कुसमी के नीलकंठपुर निवासी सहायक लेखापाल जगदीश प्रसाद भगत 50 वर्ष, ग्राम भगवतपुर निवासी कुसमी के शाखा प्रबंधक सबल राम 65 वर्ष व अंबिकापुर के गांधीनगर सुभाषनगर निवासी विकास चंद्र पांडवी 70 वर्ष शामिल हैं।

पूरी कार्रवाई आईजी दीपक झा, बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कुसमी इम्मानुएल लकड़ा के नेतृत्व में की गई। इसमें पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया तथा उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया।