सुरजपुर

CG snake bite: बेटे के बिस्तर की ओर जा रहे सांप को सबने मिलकर मार डाला, फिर सो गए, सुबह पति-पत्नी की हो गई मौत

CG snake bite: सुबह होते ही बेटा काम पर निकल गया, जबकि पति-पत्नी नहीं उठे, गांव में महिलाएं उन्हें उठाने पहुंची तो दोनों की हो चुकी थी मौत, सर्पदंश से मौत की आशंका

2 min read
Snake demo pic

बिश्रामपुर. CG snake bite: जमीन पर सो रहे पति-पत्नी की सर्पदंश से मौत (CG snake bite) हो गई। दरअसल शुक्रवार की रात महिला की नींद खुली तो देखा कि एक सांप उसके बेटे के बिस्तर की ओर जा रहा है। शोर मचाकर उसने सभी को जगाया। फिर सबने मिलकर सांप को मार डाला। इसके बाद सभी सो गए थे। सुबह महिला व उसके पति की मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि मरने से पूर्व सांप ने पति-पत्नी को डस लिया होगा। इससे उनकी मौत हो गई।

सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारिकानगर कोरवापारा निवासी 52 वर्षीय कृपाराम पिता स्व. जूठन शुक्रवार की रात पत्नी 46 वर्षीय रामकुमारी, पुत्र व दो नाती के साथ रात में भोजन किया। इसके पश्चात पति-पत्नी जमीन पर ही सो (CG snake bite) गए।

Snake demo pic

इसी बीच रात करीब साढ़े 10 बजे पत्नी रामकुमारी की अचानक नींद खुली तो उसने देखा कि एक जहरीला सांप उसके पुत्र के बिस्तर की ओर (CG snake bite) जा रहा था। यह देख महिला द्वारा शोर मचाने परिवार के सभी सदस्य उठे और जहरीले सांप को मारकर सभी पुन: सो गए।

शनिवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुत्र काम पर जाने की बात कहकर घर से निकल गया। इधर सुबह साढ़े 8 बजे तक कृपाराम व उसकी पत्नी रामकुमारी दोनों बेसुध होकर जमीन पर ही पड़े रहे। इसी बीच गांव की कुछ महिलाएं जब रामकुमारी को काम पर चलने के लिए उसके घर लेने गईं तो देखा कि पति-पत्नी बेसुध जमीन पर पड़े हुए थे।

CG snake bite: उठाने का प्रयास किया लेकिन हो चुकी थी मौत

आवाज लगाने के बाद भी जब दोनों नहीं उठे तो महिलाओं ने पास जाकर उठाने का प्रयास किया। लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद पता चला कि दोनों की मौत हो गई है।

Snake demo pic

आशंका जताई जा रही है कि रात में ही जहरीले सांप (CG snake bite) द्वारा दोनों पति-पत्नी को डस लिया गया था, जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया, फिर पीएम कराने के बाद शवों को परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Published on:
05 Oct 2024 09:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर