सुरजपुर

Job fraud: मैंने कइयों की नौकरी लगवाई है, तुम्हारी भी लगवा दूंगा, कहकर 8 लाख की ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Job fraud: ठगी का दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, पहले वन विभाग में फिर हॉस्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का दिया था झांसा

2 min read
Job fraud accused arrested (Photo- Patrika)

बिश्रामपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 8 लाख 9 हजार रुपए ठगी (Job fraud) के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। दरअसल आरोपियों ने पहले वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से रुपए ऐंठे थे। नौकरी नहीं लगने पर आरोपियों ने कहा कि अब उसकी हॉस्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद उससे 3 लाख 70 हजार और रुपए लिए थे। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगवाई। ठगी का एहसास होने पर युवक ने 3 दिन पहले मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

इस संबंध में बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि पहले वन विभाग व बाद में हॉस्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर नगर पंचायत शिवनंदनपुर निवासी 32 वर्षीय हमीद अहमद पिता स्व. वाहीद अहमद से 8 लाख 9 हजार रुपए की ठगी (Job fraud) की गई थी। ठगी की वारदात बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बूढ़ा बगीचा निवासी 55 वर्षीय संतोष सिंह द्वारा एक साथी रामेश्वर प्रसाद के साथ मिलकर की गई थी।

ये भी पढ़ें

Moneylenders arrested: महिला समेत 4 सूदखोर गिरफ्तार, दिए थे 13 लाख रुपए, लौटाने के बाद भी कूटरचित दस्तावेज बनाकर मांग रहे थे पैसे

आरोपी संतोष सिंह ने पीडि़त युवक से कहा था कि उसने कई लोगों की नौकरी लगवाई है, उसकी भी लगवा देगा। पुलिस ने बताया कि हमीद अहमद ने लिखित शिकायत दी थी कि राजपुर निवासी संतोष सिंह और उसके साथी बिश्रामपुर निवासी रामेश्वर प्रसाद ने वर्ष 2022 में उसे वन विभाग व हॉस्टल अधीक्षक पद पर नौकरी लगवाने का झांसा (Job fraud) दिया था।

भरोसा दिलाने के बाद दोनों ने अलग-अलग किस्तों में 8 लाख 9 हजार रुपए ले लिए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया गया। रामेश्वर प्रसाद सीआरपीएफ का जवान बताया जा रहा है।

Job fraud: पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

शिकायत (Job fraud) पर पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर संतोष सिंह को उसके निवास राजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में फरार आरोपी सीआरपीएफ जवान रामेश्वर प्रसाद की तलाश जारी है। कार्रवाई में बिश्रामपुर थाना प्रभारी प्रकाश राठौर, सहायक उपनिरीक्षक अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडेय व अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।

ये भी पढ़ें

Crypto currency scam: मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर के बलविंदर सिंह छाबड़ा को किया गिरफ्तार, निवेशकों के अरबों रुपए उड़ाए

Updated on:
10 Oct 2025 08:18 pm
Published on:
10 Oct 2025 08:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर