Pushpa 2: फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर रिलीज से पहले ही बड़ा अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु की जगह इस एक्ट्रेस ने ले ली है।
Pushpa 2: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' तीन महीने बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'पुष्पा 2' साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट में सामंथा रुथ प्रभु ने आइटम सॉन्ग पर डांस किया था। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। उस गाने में सामंथा काफी बोल्ड लुक में नजर आई थी। अब खबर है कि उनकी जगह बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस ने ले ली है। यानी कहा जा रहा है कि ये एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
'पुष्पा 2' में जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है वह कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की भाभी 2 तृप्ति डिमरी है। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स और तृप्ति डिमरी में बात हो रही है अगर ये बात बन गई तो तृप्ति अल्लू अर्जुन के साथ रोमांटिक सॉन्ग पर डांस करती नजर आ सकती हैं। ये खबर सुनकर तृप्ति के फैंस काफी खुश होने वाले हैं। हालांकि, अभी तक न ही मेकर्स और न ही तृप्ति डिमरी ने इस बात की पुष्टि की है।
'पुष्पा 2' फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म 'पुष्पा 2' का गुरुवार को एक गाना रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।