टॉलीवुड

Pushpa 2: रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा-2’ स्टार अल्लू अर्जुन को दिया खास तोहफा! इंस्टा स्टोरी वायरल

Pushpa 2: दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने फिल्म पुष्पा के अपने को-स्टार अल्लू अर्जुन को खास तोहफा दिया है।

2 min read
Nov 10, 2024

Pushpa 2: साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पल साझा किया है, जिसमें उनकी पुष्पा को-स्टार रश्मिका मंदाना का दिल छू लेने वाला जेस्चर देखने मिल रहा है। पुष्पा: द राइज़ में श्रीवल्ली के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस ने अपने इस इमोशन से भरे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है।

अल्लू अर्जुन ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

अल्लू अर्जुन ने एक खूबसूरत नोट और प्यारे गिफ्ट की झलक शेयर की है, जो उन्हें रश्मिका से मिला है। अपने पोस्ट में उन्होंने रश्मिका को धन्यवाद देते हुए उनके इस जेस्टर की सराहना की है। उन्होंने इस तरह से यह भी बताया है कि उनके बीच ऑफ-स्क्रीन भी एक गहरी दोस्ती है।

लिखा स्पेशल मैसेज

नोट में लिखा है- “मेरी माँ ने कहा था कि किसी को चांदी का तोहफा देने से उसे सौभाग्य प्राप्त होता है। मुझे उम्मीद है कि यह छोटी सी चांदी और मिठाई आपके लिए और ज्यादा सौभाग्य, सकारात्मकता और प्यार लेकर आएगी। आपको और आपके खूबसूरत परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

इसके जवाब में अल्लू ने लिखा, “थैंक यू डियर। अब बहुत सारे लक की जरूरत है।”

अशर्फी गर्ल रश्मिका मंदाना

रश्मिका, जिन्हें प्यार से "अशर्फी गर्ल" बुलाया जाता है, पुष्पा: द रूल के मच अवेटेड सीक्वल में श्रीवल्ली के किरदार में लौटने वाली हैं। फैंस उनके इस किरदार में आकर्षण और भावनात्मक पहलू को दोबारा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

श्रीवल्ली हालिया सिनेमा के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक बन गई हैं और रश्मिका की परफॉर्मेंस ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा है। जैसे ही वह बड़े पर्दे पर अपनी वापसी के लिए तैयार हो रही हैं, अल्लू अर्जुन को दिया गया उनका खूबसूरत तोहफा उनके बीच के प्यार और इज्जत भरे रिश्ते को दर्शाता है, जो न सिर्फ स्क्रीन पर, बल्कि असल ज़िंदगी में भी गहरा है।

जीवन की छोटी-छोटी चीज़ों की अहमियत समझना जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाती हैं। जैसे श्रीवल्ली ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है, वैसे ही रश्मिका भी गर्मजोशी, आशा और प्यार की मिसाल बन चुकी हैं।

Published on:
10 Nov 2024 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर