टॉलीवुड

तलाक के 3 साल बाद सामंथा रुथ के Ex हसबैंड ने कर ली दूसरी सगाई, एक्ट्रेस ने खोल कर रख दिए नागा चैतन्य के पुराने राज

Samantha Ruth prabhu Ex Husband Naga Chaitanya: सामंथा रुथ प्रभु ने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की दूसरी सगाई के बाद कई पुराने राज सामने आए हैं। इसके बाद कपल के फैंस हैरान हैं।

2 min read
Aug 13, 2024
Samantha Ruth prabhu Ex Husband Naga Chaitanya

Samantha Ruth prabhu Ex Husband Naga Chaitanya: सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने 8 अगस्त 2024 को सोभिता धुलिपाला के साथ सगाई कर ली है। इसके बाद सामंथा रुख के कुछ पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं। सामंथा रुथ अपने एक्स हस्बैंड के बारे में कई हैरान करने वाले राज खोलती हुई नजर आई। आइए बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या बोला है।

 
सामंथा रुथ ने एक्स हसबैंड नागा के खोले राज

सामंथा रुथ और नागा के तलाक के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि तलाक के बाद नागा चैतन्य ने सामंथा को एलिमनी के तौर पर 200 करोड़ ऑफर किए थे। मगर एक्ट्रेस ने इन पैसों को लेने से मना कर दिया था। एलिमनी के बारे में बात करते हुए 'कॉफी विद करण' में सामंथा ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, "मैंने गुजारा भत्ता के रूप में 250 करोड़ रुपये लिए हैं।" सामंथा ने तंज कसते हुए कहा था, "हर सुबह मैं इनकम टैक्स के अधिकारियों का इंतज़ार करते हुए उठती थी कि वो आएं और मैं उन्हें दिखाऊं कि ऐसा कुछ नहीं है।" सामंथा रुथ के एक्स हसबैंड नागा के दूसरी सगाई के बाद उनका ये इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य का शादी के चार साल बाद हुआ तलाक

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी। कपल की जोड़ी को साउथ इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक माना जाता था। समांथा और नागा के शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कपल के तलाक का कारण आज तक सामने नहीं आया है। सामंथा रुथ के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने 8 अगस्त, 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं सामंथा को भी डेटिंग के लिए कई ऑफर आ रहे हैं।

Published on:
13 Aug 2024 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर