Abhirami on kiss with Kamal Haasan in Thug Life: कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने खुद से 29 साल छोटी अभिरामी के साथ किसिंग सीन दिए हैं आइये जानते हैं इस पर अभिरामी ने क्या रिएक्शन दिया है।
Who Is Abhirami: साउथ के फेमस एक्टर कमल हासन की नई फिल्म ठग लाइफ 5 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म चर्चा में आ गई है। इस फिल्म का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फिल्म में कमल हासन ने खुद से छोटी अभिरामी को किस किया है। दोनो के किसिंग सीन पर अब खुद अभिरामी ने जवाब दिया है। उन्होंने 29 साल बड़े एक्टर के साथ फिल्माए गए किसिंग सीन को जो कहा उसे सुनकर इंटरनेट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। आइये जानते हैं कौन है अभिरामी…
ठग लाइफ में अभिरामी और कमल हासन के किसिंग सीन हैं। अभिरामी कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। अभिरामी ने कमल हासन संग उम्र के फासले और किसिंग सीन पर कहा, “आज कल के दिनों में कोई भी चीज विवादों में घिर सकती है। मुझे नहीं लगता कि इन चीजों से बचा जा सकता है। मैं मणि सर की कास्टिंग और उन्होंने जो रोल मुझे निभाने के दिए उसे जज नहीं कर सकती हूं। उनका जो भी लॉजिक है मैं उससे सहमत हूं।”
अभिरामी ने आगे कहा, “कमल हासन सर और मेरा किसिंग सीन केवल 3 सेकंड का है। टीजर में केवल यही दिखाया गया है, यह सुनने में थोड़ा अजीब है। जब आप फिल्में और सीन्स देखते हैं तो इसका मलतब केवल किसिंग तक ही नहीं है। यह सीन एकदम अलग है। इस सीन के बारे में बेवजह इतनी ज्यादा बात की जा रही है।” बताते चलें कमल हासन 70 साल के हैं जबकि अभिरामी 42 साल की हैं।
बता दें, ठग लाइफ के निर्देशक मणिरत्नम हैं। इस फिल्म की कहानी कमल हासन और सिलंबरासन के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई गई है। वहीं, कमल हासन ने रंगाराया शक्तिवेल नायकर का किरदार निभाया है, जबकि सिलंबरासन ने उनके दत्तक पुत्र का किरदार निभाया है। कमल हासन के मुताबिक, उन्होंने अमर है नामक एक कहानी लिखी थी, जो एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसके बारे में माना जाता है कि वह मर चुका है। मणिरत्नम ने कहानी को अपने अंदाज़ में संवारने का काम किया है। ठग लाइफ की कहानी दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है जो दुश्मन बन जाते हैं।