टोंक

Tonk: बनास नदी में बहा युवक, डेढ़ घंटे तक जान पर बन आई, जानिए कैसे बचा

राजस्थान के टोंक जिले में आज सुबह एक युवक बनास नदी में बह गया। युवक ने एक पाइप लाइन के खंभे को पकड़ लिया और डेढ़ घंटे तक खंभे के सहारे लटका रहा।

less than 1 minute read
Sep 01, 2025
राजमहल रपट, जहां से निकलते वक्त युवक बहा। फोटो: पत्रिका

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में आज सुबह एक युवक बनास नदी में बह गया। ऐसे में युवक की जान पर बन आई। हालांकि, करीब डेढ़ घंटे बाद युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक रायसिंह पुत्र ​बद्रीलाल मीणा निवासी कुरासिया थाना टोड़ारायसिंह सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकला। वह पैदल ही अपने मामा के गांव जा र​हा था। तभी बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में स्थित राजमहल रपट पर तेज बहाव में युवक बह गया।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain: राजस्थान के 13 जिलों में आज भारी बारिश का डबल अलर्ट, इन 5 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी

बनास नदी में बहते युवक ने एक पाइप लाइन के खंभे को पकड़ लिया और डेढ़ घंटे तक खंभे के सहारे लटका रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट व दूनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद युवक को नदी से सुरक्षित निकाला। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

बीसलपुर बांध के दो गेटों से नदी में पानी निकासी जारी

इधर, बीसलपुर बांध के दो गेटों से बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से शनिवार को गेट संख्या 9 और 10 एक-एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।

ये भी पढ़ें

Monsoon Update : सितंबर महीने के पहले दिन ही ताबड़तोड़ बरसेगा मानसून, 9 जिलों में भारी और 4 में अति भारी बारिश की बड़ी चेतावनी

Also Read
View All

अगली खबर