टोंक

बनास नदी में बहे युवक का 50KM दूर ईसरदा बांध में मिला शव, इस साल डूबने से एक दर्जन से अधिक लोगों ने गंवाई जान

मेहंदवास थाना क्षेत्र की छान पुलिया से गिरे युवक का शव 24 घंटे बाद घटना स्थल से करीब 50 किलोमीटर दूर ईसरदा डेम में मिला है।

2 min read
Jul 30, 2025
मृतक अनु नायक व युवक की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम। फोटो: पत्रिका

टोंक। मेहंदवास थाना क्षेत्र की छान पुलिया से गिरे युवक का शव 24 घंटे बाद घटना स्थल से करीब 50 किलोमीटर दूर ईसरदा डेम में मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने शव को तलाश कर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि गत दिनों से बीसलपुर बांध के गेट खोलकर पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

इससे बनास नदी में पानी तेज गति से बह रहा है। इसे देखने के लिए सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे छान निवासी अनु नायक (34) पुत्र भैरुलाल नायक कस्बे के पास से गुजर रही बनास नदी की ओर टोडारायसिंह रोड पर छान पुलिया गया था। पुलिस का मानना है कि उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। वह पानी के तेज बहाव में बहता चला गया। हालांकि ग्रामीणों ने दूर तक बहता हुआ देखा था।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain: सवाईमाधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, पुलिया टूटने से MP से कटा संपर्क, रेलवे स्टेशन पर भी भरा पानी

उन्होंने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी। बाद में एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और देर शाम तक तलाश की। लेकिन पता नहीं लगा था। मंगलवार सुबह फिर तलाश की गई। टीम नदी में उसे तलाशते हुए ईसरदा डेम के गेट के पास भराव क्षेत्र में चली गई। जहां उसका शव मंगलवार दोपहर मिल गया। मृतक 4 भाई-बहन हैं। यह भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बटाता था।

दर्जनभर लोगों को लील गया पानी

इस साल डूबने से एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी। लोग नदी और बांध पर सेल्फी लेने और नहाने के चक्कर में डूबे हैं। जबकि नहाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। मोती सागर बांध पर नहाने के दौरान फिसलने से एक युवक की मौत हो गई थी। हालांकि प्रशासन ने बचाव दल लगा रखे हैं। इसमें कई को बचाया भी गया है।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

भारी बरसात को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही नदी, नालों और बांध को लेकर सावधान रहने की अपील भी जारी की है। इसके बावजूद लोग पानी को निहारने के लिए नदी और बांध पर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Dausa Heavy Rain: मूसलाधार बारिश के चलते दुकानों व मकानों में घुसा पानी, एनिकट पर चली चादर; बहने लगे झरने

Also Read
View All

अगली खबर