3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa Heavy Rain: मूसलाधार बारिश के चलते दुकानों व मकानों में घुसा पानी, एनिकट पर चली चादर; बहने लगे झरने

बारिश के चलते मायला कुआं पहाड़ी क्षेत्र में बासकोल नाले पर बने डिटेंशन टैंक एवं दो अन्य एनिकटों पर भी चादर चल गई एवं पहाड़ी क्षेत्रों में भी जगह जगह झरने बहने लगे।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jul 30, 2025

Heavy-rain-in-Dausa-1

लालसोट में पेट्रोल पंप पर भरा पानी। फोटो: पत्रिका

दौसा। लालसोट क्षेत्र में बीते चौबीस घंटों में लालसोट शहर व ग्रामीण इलाकों पर इन्द्रदेव जमकर मेहरबान रहे। मंगलवार शाम चौबीस घंटों में शहर में कुल 133 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जिसमे सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक 88 एमएम व मंगलवार सुबह से लेेकर शाम तक 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सोमवार शाम करीब 7 बजे से जारी बारिश का दौर करीब दो घंटे चला। इस दौरान पूरे शहर में जगह जल भराव के हालात हो गए। पहाड़ों से बहकर आने वाले पानी ने बौली का बाजार एवं कुम्हार पाड़ा में लोगों को डरा दिया।

पहाड़ों से आया पानी कई दुकानों में जा घुसा। कई दुकानों की पट्टियों से जल स्तर छूने के साथ ही हडक़ंप मच गया और व्यापारी अपनी दुकानों में रखे सामान को ऊंचा रखने में जुट गए। इसके अलावा नवजीवन हॉस्पिटल क्षेत्र में करीब दो फीट तक जलभराव हो गया एवं न्यू कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया। बारिश का यही क्रम मंगलवार सुबह करीब साढे नौ बजे से 11 बजे तक चला, इस डेढ घंटे में र्हुई जोरदार बारिश में दोबारा शहर में जल भराव के हालात बन गए। इस दौरान बाजारों में पहाड़ों का पानी पूरे वेग से गुजरा। बारिश के चलते मायला कुआं पहाड़ी क्षेत्र में बासकोल नाले पर बने डिटेंशन टैंक एवं दो अन्य एनिकटों पर भी चादर चल गई एवं पहाड़ी क्षेत्रों में भी जगह जगह झरने बहने लगे।

मोरेल व ढूंढ नदी में पानी की आवक बढी

दूसरी ओर जयपुर जिले, मोरेल बांध, आस पास के अन्य इलाकों में भी हुई जोरदार बारिश से मोरेल व ढूंढ नदी में पानी की आवक बढी है, जिससे मोरेल बांध में पर चल चादर का जल स्तर भी बढकर एक फीट तक पहुंच गया है। उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीना एवं डिप्टी एसपी दिलीप मीना ने भी मोरेल बांध पर चल रही चादर एवं सुरक्षा र्प्रबंधों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

फिर बिगड़े हालात

शहरी क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के बाद सभी पहाड़ों व नालों से बहकर आए पानी से दोबारा सेडूलाई कॉलोनी में हालात बिगड़ गए। यहां तलाई पूरी लबालब भरने के बाद उसका पानी कॉलोनी के लिंक रोड पर करीब दो फीट तक भरने के बाद लालसोट- कोटा मेगा हाइवे को भी पार कर गया। लिंक रोड पर पानी भरने से कॉलोनी में बसे 50 परिवारों के लोग अपने घरों में कैद हो गए। कॉलोनीवासी नंदकिशोर शर्मा समेत कई जनों ने बताया कि लोग अपने जरूरी काम के लिए भी घर से नहीं निकल सके है एवं मंगलवार को बालक स्कूल भी नहीं जा पाए है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि प्रशासन इस तलाई से पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करें, अन्यथा अधिक बारिश होने पर हालात और भी खराब हो सकते हैं।