Balika Vadhu Actress Avika Gor: टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस हैं। ये किन्हें डेट कर रही हैं जानिए यहां।
Balika Vadhu Actress Avika Gor: एक्ट्रेस अविका गौर टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) में आनंदी का रोल निभाकर घर-घर फेमस हो गई थीं। इन्होंने इसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ में भी काम कर खूब वाहवाही लूटी। अब ये फिल्मों में भी काम कर रही हैं। इन्हें कई साउथ इंडियन फिल्मों में देखा गया है।
अविका गौर (Avika Gor) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। चलिए इसी बात पर आपको बताते हैं आनंदी यानी अविका गौर आजकल किन्हें डेट कर रही हैं और किनके साथ रहा है इनका अफेयर।
यह भी पढ़ें TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में नहीं सुनाई देगा जेठालाल का ये फेमस डायलॉग, मजबूरन हटाना पड़ा
अविका गौर जब टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में काम कर रही थीं तब इनका नाम शो के एक्टर मनीष रायशिंघन (Manish Raisinghan) के साथ जुड़ा। उनके लिंकअप की खबरें तब मीडिया में वायरल हो गई थीं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि दोनों ने चुपके से शादी भी कर ली है।
इस खबर के आने के बाद अविका ने अपने से 19 साल बड़े एक्टर मनीष से दूरी बना ली थी। मनीष ने भी इन सारी खबरों को अफवाह बताया था। इसके बाद अविका गौर साउथ सिनेमा में चली गई हैं। यहां उन्होंने कई फिल्में की।
फिलहाल वो रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) को डेट कर रही हैं। 2020 में अविका और मिलिंद ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। उसके बाद से दोनों अकसर सोशल मीडिया पर अपनी लवी-डवी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
मिलिंद एक्टर होने के साथ ही बतौर सामाजिक कार्यकर्ता काम भी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं।