TV न्यूज

Bigg Boss 18: ग्रैंड प्रीमियर से पहले ऋतिक रोशन ने किया बड़ा खुलासा, एक्टर के जिगरी दोस्त की हुई एंट्री

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के प्यारे दोस्त, एक्टर ने खुद ही किया ये बड़ा खुलासा।

2 min read
Oct 06, 2024

Bigg Boss 18 Update: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

बिग बॉस में हुई ऋतिक के दोस्त की एंट्री

'बिग बॉस' के निर्माताओं ने रविवार को इंस्टाग्राम पर ऋतिक का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में ऋतिक कहते हैं, ''इतना सफल शो होने के बावजूद मैंने आज तक ‘बिग बॉस’ नहीं देखा, लेकिन वह इस बार इसे जरूर देखेंगे क्योंकि इस बार इसमें उनका एक खास दोस्त आ रहा है।''

सलमान खान से पूछा ये सवाल

इसके बाद वीडियो में ऋतिक के दोस्त की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें चेहरा नहीं दिखाई दे रहा। वे कहते है,कि वह लोगों के दिमाग को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रशिक्षित करते है। इसके बाद वह शो के होस्ट सलमान खान को भी हैरान कर देते है, वो सलमान से कहते है कि '' आपसे हर बार पूछा जाता है कि आप शादी क्यों नहीं करते इसका जवाब मेरे पास है।' उनकी इस बात से सलमान हैरान नजर आते हैं।

कौन हैं अरफीन खान

जिस तरह से वह लोगों के दिमाग को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रशिक्षित करने की बात करते है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कोई और नहीं बल्कि लाइफ कोच अरफीन खान हैं। अरफीन ने की कंपनियों के सीईओ, छात्रों, बॉलीवुड हस्तियों और उद्योगपतियों सहित कई लोगों के साथ काम किया है।

पत्नी के साथ ली बिग बॉस में एंट्री

उनकी कंपनी के यूके और मुंबई में कार्यालय हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार उन्होंने 150 से अधिक कंपनियों से बात की है जिसमें 'ग्लोबल फॉर्च्यून 500 कंपनीज' (दुनिया की सबसे बड़ी और सफल कंपनियां) शामिल हैं, और उनके प्रेजेंटेशन से कर्मचारियों के बीच झगड़ों में कमी के साथ उनके काम में भी सुधार आया है। बता दें कि आरफीन कथित तौर पर अपनी पत्नी सारा के साथ शो में प्रवेश करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर