TV न्यूज

KBC 16 New Change: अमिताभ बच्चन के शो में बड़ा बदलाव, ‘नहीं मिलेंगे सवाल पर ऑप्शन’, हैरान हुई जनता

KBC 16 New Change: रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पर नया अपडेट आया है। जिसे सुनकर जनता काफी परेशान हो गई है।

2 min read
Aug 10, 2024
केबीसी 16 को लेकर आया नया अपडेट

KBC 16 New Change: सोनी टीवी का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। 3 जुलाई साल 2000 में शुरू हुआ ये शो आज भी कई रिएलिटी शो को पटखनी देता नजर आता है वहीं, बतौर टेलीविजन प्रेजेंटर अमिताभ बच्चन ने अपनी शुरुआत इसी शो से की थी। 24 साल बाद भी ये रिएलिटी शो जनता की पहली पसंद बना हुआ है। फैंस इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं। अब ऐसे में एक बार फिर शो शुरू होने वाला है। इसमें कई बदलाव हो चुके हैं और सीजन 16 में भी एक बदलाव होने वाला है।

'कौन बनेगा करोड़पति 16' नया बदलाव (KBC 16 New Change)

कौन बनेगा करोड़पति 16 में जो मेकर्स ने बदलाव किए हैं। उससे जनता कंटेस्टेंट को फायदा भी शानदार हो सकता है और नुकसान भी भरपूर हो सकता है। ऐसे में KBC 16 का नया प्रोमो वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जारी किया गया है। अब शो में ऑप्शन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें सुपर सवाल को चुनने पर खिलाड़ियों को एक ऐसा सवाल दिया जाएगा इसमें कोई ऑप्शन नहीं होगा। इस सवाल का सही जवाब देने पर खिलाड़ियों को दोगुनास्त्र का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा यानी इसके जरिए वो एक झटके में कंटेस्टेंट की धनराशि दोगुना हो जाएगी और केबीसी 16 जल्द यानी 12 अगस्त से शुरू होगा रात 9 बजे इसे सोनी टीवी पर देख सकेंगे।

प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि देवियों और सज्जनों यह संकेत है इस बार के नए बदलाव का। कौन बनेगा करोड़पति हमेशा अपने अनोखे ऑप्शन के लिए जाना जाता है और इस बार भी अलग बदलाव देखा जाएगा। इस ऑप्शन को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

Published on:
10 Aug 2024 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर