उदयपुर

Rajasthan: पुलिस थाने में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप, ACB ने 20 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार

उदयपुर जिले के खमनोर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
Photo- Patrika Network

राजस्थान के उदयपुर जिले के खमनोर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार को 20 हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की विशेष इकाई ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने एक मामले में राहत देने के बदले रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया और कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें

शराब, शक और हत्या: नशे में डूबी मोहब्बत का खूनी अंजाम, प्रेमिका की हत्या कर डैम में फेंकी लाश, ऐसे खुला राज

जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल ने पूर्व में शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपए लिए थे। प्रार्थी की जब्त कार छोड़ने व मुकदमे में फायदा पहुंचाने के लिए राशि मांगी थी।

एसीबी ने गोपनीय सूचना के आधार पर थाने में छापेमारी की और हेड कांस्टेबल को ट्रैप कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: भिवाड़ी में पुलिस ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाया, विरोध करने पर बेटे को हिरासत में लिया; जानें मामला

Updated on:
04 Aug 2025 05:15 pm
Published on:
04 Aug 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर