
Chittaurgarh Blind Murder ( Patrika Symbolic picture)
Chittaurgarh Blind Murder: चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र स्थित ओराई डैम में मिली महिला की अधगली लाश के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। यह अंधा हत्याकांड निकला, जिसमें मृतका के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रेमिका की हरकतों से परेशान था और इसी तनाव में उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। 25 जुलाई को डैम में एक अज्ञात महिला का शव हरे मैट में लिपटा मिला था, जिससे एक भारी पत्थर बंधा हुआ था।
शव की हालत काफी सड़ी-गली थी, जिससे पहचान मुश्किल हो रही थी। शव मिलने की सूचना डैम पर तैनात शंभूलाल शर्मा ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन और डिप्टी अंजली सिंह के नेतृत्व में पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव ने विशेष टीम बनाई। टीम ने क्षेत्र में लापता महिलाओं की तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान मृतका की पहचान सोनू उर्फ सोनिया (निवासी पारसोली) के रूप में हुई, जो 21 जुलाई से लापता थी। उसे आखिरी बार तखतपुरा निवासी सत्तु उर्फ सत्यनारायण के साथ देखा गया था।
साइबर तकनीक की मदद से आरोपी को ट्रैस कर पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि दोनों शराब पीते थे और सोनिया अक्सर बिना समय देखे मिलने पहुंच जाती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
घटना वाले दिन झगड़े के बाद उसने सोनिया की हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Published on:
04 Aug 2025 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
