उदयपुर

Rajasthan Crime: चरित्र शंका में हैवान बना पति, पत्नी की नृशंस हत्या, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जानिए क्या था मामला-

less than 1 minute read
Dec 21, 2025
Demo Image= (Photo Source - Patrika)

उदयपुर. चरित्र शंका में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोटड़ा थाने में देहरी निवासी प्रभु ने दामाद सड़ा बक्सा कोटड़ा निवासी राजू के खिलाफ बेटी मेवा की हत्या का मामला दर्ज कराया।

जंगल में मिली थी लाश

ये भी पढ़ें

Jaisalmer Crime News: हत्या के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

मेवा पति राजू पारगी के साथ 26 मई 2023 को ससुराल रवाना हुई। विदाई से पहले माता-पिता को बताया कि पति चरित्र को लेकर शक करता है, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है।

परिवार की समझाइश के बाद उसे पति के साथ भेजा, पर उसी शाम पुत्री की लाश जंगल में मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत गला घोंटने से हुई। शरीर पर चोटों के निशान थे।

पुलिस ने खून से सनी रस्सी बरामद की

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर खून से सनी रस्सी बरामद की। चालान पेश होने पर अपर लोक अभियोजक वंदना उदावत ने माता-पिता, परिजन, पंच गवाहों और चिकित्सकों के बयान के साथ साक्ष्य पेश किए।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम-3 के पीठासीन अधिकारी गणपत लाल विश्नोई ने माना कि मामला केवल हत्या का नहीं, बल्कि घरेलू हिंसा और महिला की गरिमा पर प्रहार का है।

ऐसे अपराधों में नरमी समाज में गलत संदेश होगी। न्यायालय ने आरोपी राजू पारगी को धारा 302 में आजीवन कारावास व 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से बच्चों को पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत मुआवजा की अनुशंसा की।

ये भी पढ़ें

Most Viral News 2025: 70 साल का बुजुर्ग, गार्ड, ज्यूस वाला… बिना कपड़े कार में घुमने वाली लड़की ने किसी को नहीं छोड़ा, पोर्न साइट के लिए प्रेमी बनाता था Video

Updated on:
21 Dec 2025 10:01 am
Published on:
21 Dec 2025 10:00 am
Also Read
View All

अगली खबर