Udaipur News: उदयपुर जिले के घंटाघर थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही किशोरी ने शुक्रवार शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Udaipur News: उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 17 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि किशोरी खेरवाड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी और पिछले कुछ समय से प्रेमी के साथ रह रही थी। पुलिस के अनुसार, मृतका के पिता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था और पिछले कुछ समय से वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। प्रताड़ना से परेशान होकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण), 366 (बहला-फुसला कर भगाना), और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। किशोरी की मौत से परिजन और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।