अमेठी

Amethi News: अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों का बदला नाम, अकबरगंज स्टेशन बना मां अहोरवा भवानी धाम

Amethi News: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है।

less than 1 minute read
Mar 13, 2024
Amethi News

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को से आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी। इसके साथ ही, उन्होंने उड्डयन मंत्री को भी एक पत्र लिखा, जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदलने की भी मांग है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति इरानी की इस पहल के चलते जिले के कुछ रेलवे स्टेशनों को महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा।


1. कासिमपुर रेलवे स्टेशन - जायस सिटी
2. जायस रेलवे स्टेशन - गुरू गोरखनाथ धाम
3. बनी रेलवे स्टेशन - स्वामी परमहंस
4. मिसरौली रेलवे स्टेशन - मां कालिका धाम
5. निहालगढ़ रेलवे स्टेशन - महाराजा बिजली पासी
6. अकबरगंज रेलवे स्टेशन - मां अहोरवा भवानी धाम
7. वारिसगंज हाल्ट - अमर शहीद भाले सुल्तान
8. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन - तपेश्वरनाथ धाम

Updated on:
13 Mar 2024 09:09 am
Published on:
13 Mar 2024 09:07 am
Also Read
View All

अगली खबर