Morpankh Benefits: मोरपंख धार्मिक महत्व होने के साथ ही ज्योतिषीय महत्व भी है। मोर पंख के वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ नियम है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मकता आती है और घर से बुरी शक्तियां दूर होती हैं। आइये जानते हैं मोरपंख के वास्तु नियम (Vastu Niyam Morpankh) ...
Peacock Feathers At Worship Place: शास्त्रों के अनुसार प्रकृति और उससे जुड़ी वस्तुओं की पूजा का हिंदू सभ्यता में बड़ा महत्व है। इन्हें देवी देवता भी धारत करते हैं, ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा से आइये जानते हैं मोर पंख से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम (Morpankh Benefits) ..
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार मोर पंख भगवान श्रीकृष्ण का गहना है। भगवान श्रीकृष्ण मोरपंख को सिर पर धारण करते हैं। इसलिए आप भी मोरपंख को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर खुशहाल हो सकते हैं। मोरपंख को घर में रख लेने मात्र से कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। घर का वास्तुदोष दूर हो सकता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि और धन-संपदा आ सकती है।
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार घर में दो मोरपंख एकसाथ अपने पूजाघर में रख दीजिए इससे दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्याओं का अंत हो जाएगा और रिश्तों में मधुरता आ जाएगी।
यदि प्रकृति के पंचतत्वों को अनुपात घर में सही नहीं हो और नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवाह हो रहा हो तो घर के पूजास्थल पर 5 मोरपंख रखें। इस कार्य से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा से घर आनंदित हो जाता है।
नीतिका शर्मा के अनुसार मोरपंख से वास्तुदोष का भी निवारण होता है। यदि आपके घर का मुख्यद्वार शुभ कोण या दिशा जैसे पूर्व, उत्तर या ईशान दिशा में नहीं है या मुख्य द्वार पर किसी और प्रकार का वास्तुदोष है तो मुख्य द्वार की चौखट के ऊपर बैठी हुई मुद्रा में गणेश जी स्थापित करें और उनके ऊपर तीन मोरपंख लगाएं। इस कार्य से मुख्यद्वार के वास्तुदोष का प्रभाव काफी कम हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः
7 या 9 मोरपंखी से बना हुआ गोल पंखा किसी भी मास के शुक्ल पक्ष में पूजास्थल पर रख दें और एक सप्ताह बाद उसको शयनकक्ष में बेड के पीछे की दीवार पर लगा दें। इस उपाय से पारिवारिक जिंदगी काफी खुशहाल हो जाएगी।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मोरपंख बीमारी से निपटने में भी काफी कारगर है। सभी तरह के उपायों के बाद भी यदि बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो बीमारी से संबंधित कागजात के बीच में मोरपंख रख दें। जल्द ही इसके बेहतर परिणाम दिखाई देंगे।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ड्राइंग रूम या डाइनिंग रूम में 11, 15 या इससे ज्यादा मोरपंख एकसाथ लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य अच्छा होता है और स्नेह बना रहता है।
ये भी पढ़ेंः
मोरपंख घर में स्वच्छ और बेहतर वातावरण प्रदान करने में भी सहायक है। जिस जगह पर मोरपंख लगा हो उस जगह के आसपास कीड़े-मकोड़े नहीं रहते हैं।
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा ने बताया कि धन की समस्या के समाधान के लिए आग्नेय कोण में कम के कम 5 फीट की उंचाई पर दो मोरपंखी शुक्ल पक्ष में लगाएं, धन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।
मोरपंख के कुछ सावधानी बरतना भी जरूरी है। कभी भी घर में खंडित मोरपंख का उपयोग ना करें, इससे सही परिणाम नहीं मिल पाएंगे।